Page Loader
IPL: KKR ने MI को दिया 186 रन का लक्ष्य, वेंकटेश ने खेली करियर सर्वश्रेष्ठ पारी
वेंकटेश अय्यर ने दमदार पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL: KKR ने MI को दिया 186 रन का लक्ष्य, वेंकटेश ने खेली करियर सर्वश्रेष्ठ पारी

Apr 16, 2023
05:27 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं। KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 104 रन बनाए। दूसरी तरफ MI की ओर से ऋतिक शौकिन ने 2 विकेट लिए। आइए KKR टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

पावरप्ले में KKR ने की अच्छी बल्लेबाजी 

KKR ने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरे। पहले 6 ओवर में टीम ने 57 रन बनाते हुए ठोस शुरुआत की। हालांकि, इस दौरान टीम को नारायण जगदीशन (0) और हरमतुल्लाह गुरबाज (8) के रूप में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने पड़े। MI की ओर से डेब्यूटेंट अर्जुन तेंदुलकर ने पहला ओवर फेंका और इसमें उन्होंने 4 रन दिए। वेंकटेश अय्यर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बटोरे।

रिपोर्ट

मैच में ऐसी रही KKR की बल्लेबाजी 

एक छोर से लगातार विकेटों के गिरने के बीच वेंकटेश ने दूसरा छोर काफी देर तक मजबूती से संभाल कर रखा। वेंकटेश ने दूसरे विकेट के लिए गुरबाज के साथ 46 रन जोड़े। इसके बाद वेंकटेश ने चौथे विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर (13) के साथ 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन जोड़े। हालांकि, इस जोड़ी के टूटते ही टीम फिर लड़खड़ा गई। रिंकू सिंह ने अंत में कुछ संघर्ष करते हुए 18 रन बनाए।

रिपोर्ट

वेंकटेश का पहला IPL शतक 

एक छोर से लगातार विकेट पतन के बीच वेंकटेश ने दूसरे छोर को काफी देर तक संभाले रखा और लगातार रन बनाए। उन्होंने पारी में 203.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद में शानदार 104 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के भी जमाए। वेंकटेश ने पांचवें विकेट के लिए रिंकू के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी (36) निभाते हुए टीम को मजबूत किया।

रिपोर्ट

KKR के लिए दूसरा शतक, IPL के पहले मैच में लगा था पहला 

IPL के इतिहास में यह KKR के लिए केवल दूसरा ही शतक रहा है। इससे पूर्व साल 2008 में लीग के पहले संस्करण के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने जमाया था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 216.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंद में नाबाद 158 रन बनाए थे। उस मैच में KKR ने 222 रन बनाए थे और RCB (82) को 140 रन से हराया था।

रिपोर्ट

MI के गेंदबाजों ने किया संघर्ष 

मुंबई की ओर से कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आया। शौकीन ने 4 ओवर में 34 रन खर्च कर सबसे अधिक 2 विकेट लिए। पीयूष चावला ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 2 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर 2 ओवर में 17 रन खर्च कर कोई विकेट नहीं ले पाए।