
IPL 2023: MI ने SRH को दिया 193 का लक्ष्य, ग्रीन ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 192/5 का स्कोर बनाया है।
MI से कैमरून ग्रीन ने शानदार अर्धशतक (64*) लगाया है। उनके अलावा तिलक वर्मा (37) और ईशान किशन (38) ने उपयोगी योगदान दिया।
SRH से मार्को जेन्सेन ने 2 विकेट हासिल किए।
MI की पारी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
पॉवरप्ले में MI ने की अच्छी बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई। कप्तान रोहित ने पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ लगातार 3 चौके लगा दिए।
अच्छे लय में नजर आ रहे रोहित 41 के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 18 गेंदों में 28 रन बनाए।
पॉवरप्ले के बाद MI ने 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए थे।
रोहित
रोहित ने पूरे किए अपने 6,000 रन
भले ही रोहित अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हों, लेकिन इस दौरान उन्होंने अहम उपलब्धि हासिल कर ली है।
MI के मौजूदा कप्तान ने अपने IPL करियर में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें, उनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वार्नर ऐसा कर चुके हैं।
IPL में रोहित के अब 6,014 रन हो गए हैं।
किशन
किशन ने बनाए 38 रन
रोहित के विकेट के पतन के बाद किशन ने मोर्चा संभाला और उन्हें कैमरून ग्रीन का अच्छा साथ मिला।
किशन अर्धशतक बनाने से चूक गए और 31 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने ग्रीन के साथ मिलकर 46 रन की साझेदारी की।
इस दौरान किशन ने अपने टी-20 करियर में 4,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
बल्लेबाजी
ग्रीन और तिलक ने की उपयोगी साझेदारी
MI के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीन ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और एक छोर संभाले रखा। उन्हें दूसरे छोर से तिलक वर्मा का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने 28 गेंदों में 56 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया।
आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे तिलक 17 गेंदों में 37 रन बनाए।
ग्रीन ने 40 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए।
गेंदबाजी
ऐसी रही SRH की गेंदबाजी
सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 4 ओवरों में बिना 33 रन दिए।
मार्को जेन्सन ने अपने 4 ओवरों में 43 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और किशन के विकेट चटकाए।
लेग स्पिनर मयंक मारकंडे ने 8.80 की इकॉनमी रेट से 35 रन दिए। वह भी कोई विकेट नहीं ले सके।
भुवनेश्वर कुमार ने 31 रन देते हुए 1 विकेट लिया।