IPL 2023: मिचेल मार्श ने SRH के खिलाफ लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 40वें मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाज मिचेल मार्श ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए। मार्श ने पारी की शुरुआत से ही SRH को एक के बाद एक झटके देते हुए उसके शीर्ष क्रम को ढहा दिया था। उनके झटकों के कारण 200 का स्कोर पार नहीं कर पाई। आइए मार्श के प्रदर्शन और IPL आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसा रहा मार्श का प्रदर्शन
SRH की पारी के दौरान मार्श ने अपने अनुभव और काबिलियत से बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने मैच में 6.80 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पैल में मात्र 27 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मैच में मार्श के अलावा उनके साथी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट लिया।
ऐसा रहा है मार्श का IPL करियर
31 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्श ने अपने IPL करियर में अब तक 35 मैच खेले हैं। उन्होंने 20.39 की गेंदबाजी औसत और 8.10 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक 31 विकेट लिए हैं। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट है। मार्श बल्ले से भी समान रूप से प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने 121.00 की स्ट्राइक रेट से लीग में 507 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
ऐसी रही SRH की बल्लेबाजी
SRH की बल्लेबाजी शुरुआत और मध्यक्रम में तो कुछ खास नहीं रही, लेकिन अंत में हेरनिक क्लासेन और अब्दुल समद ने अच्छी पारियां खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर (197/6) तक पहुंचाया। क्लासेन ने 27 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। उन्होंने अपने IPL करियर का अपना पहला अर्धशतक जमाया। इससे पूर्व सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखते हुए अच्छी पारी खेली। उन्होंने 36 गेंदों में 67 रन बनाए।