IPL 2023: MI बनाम KKR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।
यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार (16 अप्रैल) को खेला जाएगा। IPL 2023 में MI के इस घरेलू मैदान को कुल 7 मैचों की मेजबानी मिली है, इनमें से 1 खेला जा चुका है।
आइए इस वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
1974 में बनकर तैयार हुआ था स्टेडियम, 55,000 की है दर्शक क्षमता
वानखेड़े स्टेडियम साल 1974 में बनकर तैयार हुआ था और इसकी दर्शक क्षमता 55,000 की है।
यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1975 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जो एक टेस्ट मैच था।
इसके बाद साल 1987 में यहां पहला वनडे मैच भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।
साल 2012 में यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।
रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
IPL में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 मैच (46.60 प्रतिशत) जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 55 मैच (53.40 प्रतिशत) अपने नाम किए हैं।
इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स (133* बनाम मुंबई इंडियंस, 2015) के नाम दर्ज है।
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18, बनाम CSK, 2011) और वनिंदु हसरंगा (5/18, बनाम SRH, 2022) ने की है।
रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजों की मदद करती है। यहां IPL में पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन का है और टी-20 अंतरराष्ट्रीय पहली पारी का औसत स्कोर 194 रन का है।
छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के चलते अक्सर यहां बल्लेबाज हावी रहते हैं। गेंदबाजों को यहां विकेट लेने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।
जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां बड़े-बड़े स्कोर भी चेज होते हैं।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
IPL में दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।
तिलक वर्मा और ईशान किशन ने पिछले 10 IPL मैच में क्रमशः 310 और 300 रन बनाए हैं। नीतीश ने पिछले 10 मैच में 363 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में रिले मेरेडर्थ ने पिछले 8 मैच में 9 विकेट लिए हैं। आंद्रे रसेल ने पिछले 10 मैच में 10 विकेट लिए हैं।
इन आंकड़ों को देखते हुए इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
जानकारी
वानखेड़े ने की है सबसे अधिक IPL मैचों की मेजबानी
वानखेड़े स्टेडियम (103) के नाम सबसे अधिक IPL मैचों की मेजबानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। वानखेड़े के बाद सबसे अधिक IPL मैच बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी (83) पर खेले गए हैं। उसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन (80) का नंबर है।