LOADING...
IPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
MI और KKR के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 15, 2023
03:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 22वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 5 बार की चैंपियन टीम MI ने इस सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें से केवल 1 जीता है और 2 हारे हैं। KKR ने अब तक खेले 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

रिपोर्ट

MI पूरी क्षमता के साथ नहीं कर पा रही है प्रदर्शन 

MI अभी तक अपनी क्षमता का अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है। कप्तान रोहित शर्मा भी अब तक एक मैच में चल पाए हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो भी टीम पर भारी पड़ रहा है। टीम के पास जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करने वाला कोई गेंदबाज नहीं है। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, नेहल वढेरा, अरशद खान और रिले मेरेडिथ।

रिपोर्ट

अब तक शानदार रहा है KKR का प्रदर्शन 

KKR ने भले ही 2 मुकाबले हारे हैं, लेकिन उनमें उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। एक मैच बारिश के चलते टीम को गंवाना पड़ा था। रिंकू सिंह की फॉर्म इस सीजन में टीम के लिए वरदान साबित हो रही है। नीतीश राणा भी अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं, जो अच्छा संकेत है। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन और उमेश यादव।

रिपोर्ट

MI बनाम KKR मैचों के आंकड़े 

IPL में MI और KKR के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। KKR के खिलाफ MI का पलड़ा ज्यादातर भारी ही रहा है। MI 22 मुकाबले जीतकर विरोधियों पर हावी रही है। वहीं KKR अब तक लीग की सबसे सफल टीम के खिलाफ केवल 9 मैच ही जीत पाई है। घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में तो MI ने अब तक खेले गए 9 में 8 मुकाबलों में KKR को हराया है।

रिपोर्ट

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। तिलक वर्मा ने पिछले 10 IPL मैच में 310 रन बनाए हैं। नीतीश ने पिछले 10 मैच में 363 रन बनाए हैं। रिंकू ने पिछले 10 मैच में 295 रन बनाए हैं। कुमार कार्तिकेय ने पिछले 5 मैच में 6 विकेट लिए हैं। आंद्रे रसेल ने पिछले 10 मैच में 10 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

रिपोर्ट

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: ईशान किशन। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह (उपकप्तान) और तिलक वर्मा। ऑलराउंडर्स: कैमरून ग्रीन (कप्तान), आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुरगेंदबाज: उमेश यादव, टिम साउथी और पीयूष चावला। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला यह मैच 16 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।