
IPL 2023: चेन्नई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के छठे मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जंग होगी।
चेन्नई की टीम इस सीजन पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार चुकी है। लखनऊ ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ उन्हें शानदार जीत मिली थी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है LSG
पहले मैच में LSG की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। काइल मेयर्स ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। मार्क वुड ने 5 विकेट झटके थे।
ऐसे में लखनऊ की टीम अपने प्लेइंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, क्रुणाल पांड्या, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई और आवेश खान।
टीम
चेन्नई सुपर किंग्स को गेंदबाजी में करना होगा सुधार
पहले मैच में CSK की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी। तुषार देशपांडे ने 3.2 ओवर में 51 रन दे दिए थे। आखिरी ओवरों में गेंदबाजों ने रन लुटाए और यहीं से टीम को हार मिली।
रुतुराज गायकवाड़ ने मैच में 92 रन की पारी खेली थी।
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन:डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोईन अली, शिवम दूबे, अम्बाती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर और मिचेल सैंटनर।
हेड टू हेड
चेन्नई की टीम को लखनऊ के खिलाफ मिली थी करारी हार
लखनऊ और चेन्नई के बीच IPL में सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है। इसको लखनऊ ने 6 विकेट से जीता था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 210 रन बनाए थे। इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
क्विंटन डिकॉक ने 45 गेंद में 61 रन बनाए थे और 210 रन का लक्ष्य केवल 4 विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
रुतुराज ने पिछले 10 IPL मैच में 141.65 की स्ट्राइक रेट से 425 रन बनाए हैं। कॉनवे ने पिछले 7 मैच में 146.19 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं।
राहुल ने पिछले 10 मैच में 48.62 की औसत और 127.96 की स्ट्राइक रेट से 389 रन बनाए हैं।
मोईन ने पिछले 7 मैच में 8 विकेट झटके हैं। स्पिनर बिश्नोई ने पिछले 9 मैच में 9.26 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन, केएल राहुल और डेवोन कॉनवे।
बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा और शिवम दुबे।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और बेन स्टोक्स।
गेंदबाज: आवेश खान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।
चेन्नई और लखनऊ के बीच होने वाला यह मैच 3 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।