IPL 2023: LSG ने KKR को दिया 177 रनों का लक्ष्य, पूरन ने खेली शानदार पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 176/8 का स्कोर बनाया है। LSG से निकोलस पूरन ने शानदार अर्धशतकीय पारी (58) खेली है। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 28 रनों का योगदान दिया है। KKR से वैभव अरोड़ा, शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए हैं। LSG की बल्लेबाजी पर नजर डालते हैं।
LSG ने पॉवरप्ले में बनाए 54 रन
KKR ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी LSG की खराब शुरुआत हुई और करन शर्मा महज 3 रन बनाकर 14 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें हर्षित राणा ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद क्विंटन डिकॉक और प्रेरक मांकड़ ने पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की। शुरुआती 6 ओवरों के बाद LSG का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन हो गया।
LSG की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
पारी का 7वां ओवर फेंकने आए वैभव अरोड़ा ने मांकड़ (26) और मार्कस स्टोइनिस (0) को आउट कर पवेलियन लौटा दिया। इससे सधी हुई शुरुआत के बाद LSG का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और टीम ने 73 के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए। इस बीच कप्तान क्रुणाल पांड्या दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और महज 9 रन बनाकर आउट हुए। इसी तरह डिकॉक 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पूरन और बडोनी ने पारी को संभाला
मुश्किल घड़ी में निकोलस पूरन और युवा बडोनी ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचा दिया। पूरन ने लगातार गिर रहे विकेटों के बावजूद अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। पारी के 18वें ओवर में बडोनी 21 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। इस जोड़ी ने 47 गेंदों में 74 रन की साझेदारी की। पूरन ने 30 गेंदों में 58 रन की बेहतरीन पारी खेली।
ऐसी रही KKR की गेंदबाजी
वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवरों में 38 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया। अनुभवी सुनील नरेन ने आज अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 28 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। इसी तरह अरोड़ा ने 30 रन देते हुए 2 अहम विकेट चटकाए। सुयश शर्मा ने केवल 1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना विकेट लिए 12 रन खर्च किए।