LOADING...
IPL 2023: LSG बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
फिलहाल तीसरे पायदान पर है LSG (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: LSG बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 30, 2023
05:14 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से सोमवार (1 मई) को होना है। LSG ने अब तक 8 में से 5 मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि RCB ने अपने 8 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है और पांचवे स्थान पर हैं। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।

LSG 

ऐसी हो सकती है LSG की प्लेइंग इलेवन 

LSG के काइल मेयर्स इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। LSG के बल्लेबाज तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ गेंदबाजी भी संतुलित नजर आ रही है। संभावित एकादश: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर।

RCB 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है RCB 

RCB से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इनके अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पिछले सीजन में मैच फिनिशर की भूमिका में कमाल करने वाले दिनेश कार्तिक इस बार बेरंग नजर आए हैं। टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

हेड-टू-हेड 

RCB ने 2 मैचों में LSG को दी है मात 

अब तक दोनों टीमें 3 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से 2 में RCB ने जीत दर्ज की है, जबकि 1 मैच LSG ने अपने नाम किया है। IPL 2023 के 15वें मैच में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें LSG ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में LSG ने जीत के लिए मिले 213 रन के लक्ष्य को हासिल कर दिया था।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

डु प्लेसिस इस समय जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 60.28 की औसत और 167.46 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बना लिए हैं। वह फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। मेयर्स ने 160.54 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने 47.57 की औसत और 142.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 333 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो  

विकेटकीपर: निकोलस पूरन और दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और केएल राहुल। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान), क्रुणाल पांड्या और काइल मेयर्स। गेंदबाज: रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहम्मद सिराज। RCB और LSG के बीच होने वाला यह मैच 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।