Page Loader
IPL 2023: PBKS ने LSG के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 
LSG ने जीते हुए हैं अपने 3 मैच (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: PBKS ने LSG के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 

Apr 15, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 21वें मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। इकाना स्टेडियम में PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। PBKS के नियमित कप्तान शिखर धवन आज हल्की सी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं और उनकी गैरमौजूदगी में सैम कर्रन टीम का नेतृत्व करेंगे। मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।

टीमें 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंहलखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।

जानकारी

 दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर 

PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, मोहित राठी और ऋषि धवन। LSG के इम्पैक्ट प्लेयर: अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़ और डेनियल सैम्स।

हेड-टू-हेड 

PBKS के खिलाफ इकलौते मुकाबले में जीती है LSG 

अब तक दोनों टीमें IPL में सिर्फ 1 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें LSG ने 20 रन से जीत दर्ज की थी। पिछले सीजन में खेले गए उस मैच में LSG ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। LSG से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 133 रन ही बना सकी थी।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

केएल राहुल ने 46.70 की औसत और 135.21 की स्ट्राइक रेट से 3,970 रन बनाए हुए हैं। वह लीग में अपने 4,000 रन पूरे कर सकते हैं। अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपने करियर में 169 विकेट लिए हुए हैं। उनके पास लसिथ मलिंगा (170) को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा। अगर वह ऐसा कर पाने में सफल हो पाते हैं तो लीग में सिर्फ तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हो जाएंगे।

स्टेडियम 

इकाना स्टेडियम से जुड़े खास आंकड़े 

IPL में इस मैदान पर अब तक केवल 2 मुकाबले ही खेले गए हैं। दोनों ही मैच इसी सीजन में खेले गए हैं, जिनमें LSG ने जीत दर्ज की है। यहां एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है और दूसरा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है। यहां सबसे बड़ी पारी काइल मेयर्स (73 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2023) ने खेली है। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) ने की है।