Page Loader
IPL 2023: मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
मार्क वुड ने पांच साल बाद IPL में दूसरा मैच खेला (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

Apr 02, 2023
12:19 am

क्या है खबर?

इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीसरे मुकाबले में शनिवार को कमाल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट झटकते हुए दिल्ली की कमर तोड़ दी। एक समय पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर तेजी से रन बना रहे थे ऐसे वक्त में वुड ने DC के शीर्ष क्रम को ढहाते हुए विरोधियों को बैकफुट पर धकेल दिया। आइए वुड के प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा वुड का प्रदर्शन 

DC की पारी के दौरान वुड ने अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों को विकेट पर पैर जमाने का एक मौका नहीं दिया। उन्होंने मैच में 3.50 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पैल में मात्र 14 रन खर्च किए। यह वुड का दूसरा ही IPL मैच है और इसी में उन्होंने अपनी लय से काफी प्रभावित किया। मैच में वुड के अलावा रवि बिश्नोई और आवेश खान ने 2-2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है वुड का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

33 साल के वुड ने IPL में इससे पहले अपना एकमात्र मैच साल 2018 में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था। वुड ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से 28 मैच में 18.6 की औसत और 8.41 की इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 9 रन देकर 3 विकेट रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में पहली बार 5 विकेट लिए हैं।

रिपोर्ट

LSG ने ऐसे जीता मुकाबला 

LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। टीम की ओर से काइल मेयर्स ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 36 रन बनाए। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए DC टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 143 रन ही बना सकी और 50 रन से मैच हार गई। वुड ने टी-20 में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया।