IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। GT ने इस सीजन में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में टीम को जीत मिली है। दूसरी ओर KKR को 1 मुकाबले में जीत और 1 मैच में हार मिली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है कोलकाता
मनदीप सिंह पहले दोनों मैच में फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में गुजरात के खिलाफ वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। आंद्रे रसेल से भी मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी। स्पिनर सुयश शर्मा भी खेलते नजर आ सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, टिम साउथी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात की टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ आ सकती है नजर
पहले दोनों मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली गुजरात प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें बल्ले से भी दम दिखाना होगा। डेविड मिलर से भी टीम को उम्मीदें होगी। गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।
दोनों टीमों के बीच खेला गया सिर्फ 1 मुकाबला
IPL में गुजरात और कोलकाता के बीच सिर्फ 1 मैच खेला गया है। इस मुकाबले में गुजरात को जीत मिली थी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के 67 रन की मदद से 20 ओवर में 156 रन बनाए थे। रसेल ने 4 विकेट झटक लिए थे। जवाब में कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना पाई थी। रसेल ने 25 गेंद में 48 रन जमाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
प्रमुख खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन?
शुभमन ने पिछले 10 IPL मैच में 130.83 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए हैं। मिलर ने पिछले 9 मैच में 141.75 की स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं। नितीश ने पिछले 10 मैच में 141.39 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। स्पिन गेंदबाज राशिद ने पिछले 10 मैच में 6.30 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज शमी ने पिछले 10 मैच में 8.56 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज और रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: शुभमन गिल, डेविड मिलर (कप्तान) और रिंकू सिंह। ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, सुनील नरेन। गेंदबाज: राशिद खान, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती। GT और KKR के बीच होने वाला यह मैच 9 अप्रैल को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।