Page Loader
IPL 2023: KKR ने शाकिब अल हसन की जगह जेसन रॉय को किया टीम में शामिल 
जेसन रॉय इससे पूर्व IPL में SRH और KKR के लिए खेल चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@JasonRoy20)

IPL 2023: KKR ने शाकिब अल हसन की जगह जेसन रॉय को किया टीम में शामिल 

Apr 05, 2023
03:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने इंग्लिश खिलाड़ी जेसन रॉय को शाकिब अल हसन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है। जेसन इससे पहले IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और KKR के लिए खेल चुके हैं। KKR में उनके शामिल होने से टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत होगी। आइए जेसन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

कैसा रहा है जेसन का IPL करियर? 

KKR ने जेसन को 2.8 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया है, जबकि उनका आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये का था। 32 साल के जेसन ने IPL में अब तक 13 मैच ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.91 की बल्लेबाजी औसत और 129.02 की स्ट्राइक रेट से कुल 329 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ने 91 के उच्च स्कोर के साथ अब तक लीग में 2 अर्धशतक भी जमाए हैं।

रिपोर्ट

जेसन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन 

जेसन ने साल 2014 में भारत के खिलाफ अपने टी-20 करियर का आगाज किया था। सीमित ओवर क्रिकेट में जेसन की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने 64 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 23.78 की बल्लेबाजी औसत और 137.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 1,522 रन बनाए हैं। 78 के उच्च स्कोर के साथ जेसन ने इस फॉर्मेट में 8 अर्धशतक भी जमाए हैं। उनके नाम 153 चौके और 69 छक्के भी दर्ज हैं।

रिपोर्ट

इसलिए नहीं खेलेंगे शाकिब 

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब दो दिन पूर्व तक IPL में खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन एकाएक उन्होंने लीग से नाम वापस लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में खेलने और कुछ पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने IPL में नहीं खेलने का निर्णय लिया है। शाकिब के नहीं खेलने से KKR को निश्चित तौर पर नुकसान होगा। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

रिपोर्ट

IPL 2023 में कैसी रही है KKR की शुरुआत? 

दो बार की IPL चैंपियन टीम KKR की IPL 2023 में शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम कुछ हद तक दुर्भाग्यशाली भी रही और बारिश से प्रभावित मैच में उसे पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191/5 रन बनाए थे। जवाब में KKR ने 16 ओवर में 146/7 रन बनाए थे, तभी तेज बारिश शुरू हो गई थी।