IPL 2023: KKR ने SRH को दिया 172 रन का लक्ष्य, नितीश-रिंकू ने खेली शानदार पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने सामने हैं। राजीव गांधी स्टेडियम में KKR के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर में KKR ने 171/9 का स्कोर बनाया। KKR के लिए सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह (46) ने बनाए। SRH के लिए मार्को यानसेन और टी.नटराजन ने 2-2 विकेट झटके। आइए SRH की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले में लगे SRH को 3 बड़े झटके
मैच में KKR की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पॉवरप्ले में ही टीम को 3 झटके लग गए। 6 ओवरों में KKR का स्कोर 49 रन था। टीम में वापसी कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। शानदार फॉर्म में चल रहे जेसन रॉय 20 रन बनाकर आउट हुए और इस सीजन शतक जड़ने वाले वेंकटेश अय्यर 7 रन ही बना पाए। कार्तिक त्यागी को 1 और यानसेन को 2 सफलता मिली।
नितीश राणा ने खेली कप्तानी पारी
शुरुआती 3 झटके लगने के बाद KKR की टीम को एक अच्छी पारी की जरूरत थी और ये पारी खेली KKR के कप्तान नितीश ने, उन्होंने 31 गेंद का सामना किया और 42 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 135.48 की रही। उन्होंने रिंकू के साथ 40 गेंद में 61 रन की साझेदारी निभाई। इसी कारण KKR की टीम मैच में सम्मानजनक स्कोर बना पाई।
SRH के गेंदबाजों ने KKR के बल्लेबाजों को मौका ही नहीं दिया
SRH के गेंदबाजों में मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, यानसेन ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 24 रन देकर 2 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया। नटराजन को मैच में 2 और कार्तिक को 1 सफलता मिली। मयंक मारकंडे ने बीच के ओवरों में अपनी घूमती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किए।
फिर चला रिंकू का बल्ला
KKR के लिए इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे रिंकू ने एक बार फिर SRH के खिलाफ अपना जलवा दिखाया। टीम नियमित अंतराल पर अपना विकेट खोती रही, लेकिन रिंकू आखिरी ओवर तक डटे रहे। उन्होंने 35 गेंद का सामना किया और 46 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी स्ट्राइक रेट 131.43 की रही। उन्हें अगर किसी और बल्लेबाज का साथ मिला होता तो वह और खूलकर खेलते।
आंद्रे रसेल ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
आंद्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने 446वें टी-20 मुकाबले की 384वीं पारी में ये कारनामा किया है। उनसे पहले ये टी-20 क्रिकेट में 600 छक्के उन्हीं के देश के क्रिस गेल (1,056) और किरोन पोलार्ड (812) लगा चुके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा कोई और बल्लेबाज 500 से ज्यादा छक्के नहीं लगा पाया है।