IPL 2023: जानिए कौन हैं MI के आकाश मधवाल, जिन्होंने LSG के खिलाफ चटकाए 5 विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 81 रनों से करारी शिकस्त दे दी। MI की इस बड़ी जीत के नायक आकाश मधवाल रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेते हुए अपनी टीम को दूसरे क्वालीफायर का टिकट दिला दिया। उनकी उम्दा गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा और वह एक के बाद एक चलते बने। आइए मधवाल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एलिमिनेटर में मधवाल ने की घातक गेंदबाजी
MI के खिलाफ जीत के लिए मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम की मधवाल ने कमर तोड़ दी। उन्होंने 3.3 ओवरों में महज 5 रन देते हुए 5 अहम विकेट अपने नाम किए। दाएं हाथ के मधवाल ने प्रेरक मांकड़ (3), आयुष बडोनी (1), निकोलस पूरन (0), रवि बिश्नोई (3) और मोहसिन खान (0) को पवेलियन लौटाया। इसके साथ ही वह IPL के प्लेऑफ में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मधवाल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
मधवाल अब IPL में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले की बराबरी की है। बता दें कि कुंबले ने 2009 में RCB से खेलते हुए RR के खिलाफ 5 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। अल्जारी जोसेफ (6/12 बनाम SRH, 2019), सोहेल तनवीर (6/14 बनाम CSK, 2008), और एडम जैम्पा (6/19 बनाम SRH, 2016) ही IPL के किसी एक मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन कर सके हैं।
टेनिस बॉल से की थी क्रिकेट की शुरुआत
मधवाल का जन्म 25 नवंबर, 2023 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ। उन्होंने रुड़की पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की और इसके बाद इंजीनियरिंग की। मधवाल ने टेनिस बॉल से ही अपना शुरुआती क्रिकेट खेला और उत्तराखंड टीम के ट्रायल्स के दौरान अपनी गति से सबको प्रभावित किया। उस समय उत्तराखंड की सीनियर टीम के कोच की भूमिका निभा रहे वसीम जाफर मधवाल से बहुत प्रभावित हुए थे।
2019 में की अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत
मधवाल ने नवंबर 2019 में कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखडं की ओर से अपना पहला टी-20 मैच खेला। इसके बाद उन्होंने अगले महीने ही रणजी ट्रॉफी के जरिए अपने फर्स्ट-क्लास करियर की शुरुआत की। उन्होंने फरवरी 2021 में अपना पहला लिस्ट-A मैच खेला। 29 वर्षीय मधवाल ने अब तक अपने 29 टी-20 मैचों में 37 विकेट, 17 लिस्ट-A मैचों में 18 विकेट और 10 फर्स्ट-क्लास मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
सूर्यकुमार के रिप्लेसमेंट के तौर पर MI से जुड़े थे मधवाल
मधवाल को IPL 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने नेट गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया था। इसके बाद वह MI की ओर से नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े। MI ने उन पर भरोसा जताया और 20 लाख रुपये देकर IPL 2022 में सूर्यकुमार यादव के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ शामिल कर लिया था। हालांकि, उन्हें उस सीजन में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था।
IPL 2023 में मधवाल ने किया कमाल
मधवाल को IPL 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहली बार मैच खेलने का मौका मिला था। इसके साथ ही वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए थे, जो घरेलू स्तर पर उत्तराखंड से खेलते हों। उन्होंने अब तक लीग में 7 मैच खेले है और इनमें 12.85 की औसत और 7.77 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने MI के खिलाफ 5 विकेट लेने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ भी 4 विकेट झटके थे।