IPL 2023: जानिए गुजरात टाइटंस के दिलचस्प आंकड़े और अहम बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच 31 मार्च को होने वाले पहले मैच से हो जाएगी। गुजरात ने पिछले सीजन में खिताब जीता था और आगामी सीजन के लिए भी टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। GT की कप्तानी एक बार फिर हार्दिक पांड्या ही करते हुए नजर आएंगे। आइए गुजरात से जुड़ें आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पहले सीजन में ही विजेता बनी थी गुजरात
GT ने अपने पहले सीजन में ही खिताब पर कब्जा जमाया था। IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130/9 रन बनाए थे, जिसके जवाब में GT ने 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। फाइनल मैच में युवा शुभमन गिल (45) और हार्दिक (34) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई थी।
हार्दिक के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी GT
हार्दिक ने पिछले सीजन में उम्दा की बल्लेबाजी की थी और 15 मैचों में 44.27 के औसत से 487 रन बनाए थे। वह IPL 2022 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। हार्दिक ने IPL में 107 मैचों में 1,963 रन बना लिए हैं और अपने 2,000 रन पूरे करने के करीब हैं। वह IPL के उन 11 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 1,000 से ज्यादा रन के साथ-साथ 50 विकेट लिए हुए हैं।
गिल एक बार फिर कर सकते हैं कमाल
IPL 2022 में गिल ने 16 मैचों में 34.50 के औसत से 483 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। गिल ने 51 चौके लगाए थे और वह जोस बटलर (83) और डेविड वार्नर (52) के बाद तीसरे सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कुल मिलाकर उन्होंने 74 IPL मैचों में 32.20 के औसत से 14 अर्धशतक लगाते हुए 1,900 रन बनाए हैं। वह भी आगामी सीजन में 2,000 रन का आंकड़ा छू लेंगे।
राशिद खान पर निर्भर करेगी गेंदबाजी
अनुभवी स्पिनर राशिद खान टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। वह विश्व भर की तमाम लीग्स में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने IPL 2022 में 16 मैचों में 22.15 के औसत से 19 विकेट लिए थे। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7 से कम (6.59) रहा था। कुल मिलाकर उन्होंने IPL में अब तक 92 मैचों में 20.83 के औसत से 112 विकेट ले लिए हैं।
इन अन्य गेंदबाजों पर भी निर्भर करेगी गुजरात की टीम
मोहम्मद शमी ने पिछले सीजन में 16 पारियों में 20 विकेट लिए थे और GT से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। शिवम मावी के प्रदर्शन पर भी नजरें रहेंगी, जिन्होंने IPL के 32 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। अल्जारी जोसेफ भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। उन्होंने 76 टी-20 मैचों में 87 विकेट झटके हैं। आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल के पास भी प्रभावित करने का मौका होगा।
ऐसी है गुजरात की पूरी टीम
गुजरात की टीम में पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। गुजरात टाइटंस की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल , प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।