KKR बनाम SRH: नीतीश राणा ने जमाया IPL करियर का 16वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नीतीश राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें मैच में शुक्रवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। यह उनके IPL करियर का 16वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 25 गेंद में पूरा किया। नीतीश ने मैच की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आइए नीतीश की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही नीतीश की पारी और साझेदारी
एक छोर से लगातार विकेटों का पतन होता रहा, लेकिन दूसरी ओर नीतीश ने काफी देर तक छोर संभाले रखा। उन्होंने पारी में 182.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में शानदार 75 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के भी जमाए। नीतीश ने चौथे विकेट के लिए नारायण जगदीशन (36) और छठे विकेट के लिए रिंकू सिंह (58*) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
ऐसा रहा है नीतीश का IPL करियर
29 साल के नीतीश ने IPL में 2016 से लेकर 2023 तक अब तक 95 मैच खेले हैं। 89 पारियों में उन्होंने 28.37 की औसत और 135.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,326 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 202 चौके और 121 छक्के दर्ज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश का इस लीग में उच्चतम स्कोर 87 रन का है। नीतीश IPL में KKR की ओर से 5वें सबसे अधिक रन (1,889) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
SRH ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। टीम की ओर से हैरी ब्रुक (100*) ने सीजन का पहला शतक जमाते हुए शानदार पारी खेली। KKR टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से नीतीश के अलावा रिंकू ने अर्धशतकीय पारी खेली। SRH की ओर से मयंक मारकंडे और मार्को येन्सन ने 2-2 विकेट लिए।