IPL 2023: KKR के खिलाफ PBKS ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 53वें मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने है। ईडन गार्डन स्टेडियम में PBKS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। KKR ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं वह प्ले-ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीतने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ PBKS ने अपने 5 मैचों में जीत की हुई है। मैच से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह। कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
KKR: जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, नारायण जगदीसन, लॉकी फर्ग्यूसन और कुलवंत खेजरोलिया। PBKS: नाथन एलिस, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, मोहित राठी और मैथ्यू शॉर्ट।
अब तक KKR का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच IPL में कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 में KKR को जीत मिली है। दूसरी तरफ 11 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं। IPL 2023 की पहली भिड़ंत में PBKS ने डक वर्थ लुईस नियम की मदद से 7 रन से मैच जीता था। दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन गौतम गंभीर (492) ने बनाए हैं और सर्वाधिक विकेट नरेन (33) ने झटके हैं।
ईडन गार्डन स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 82 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर CSK (235/4, 2023) और न्यूनतम स्कोर RCB (49/10, 2017) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रजत पाटीदार (112* बनाम LSG, 2022) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नरेन (5/19, बनाम PBKS, 2012) ने की थी।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
शिखर धवन के नेतृत्व में PBKS ने अब तक 10 में से 5 मैच जीते हैं और इतने ही मैच हारे हैं। वह 10 अंको (-0.472) के साथ अंक तालिका में फिलहाल सातवें स्थान पर मौजूद है। नितीश राणा की कप्तानी में KKR ने 10 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं, जबकि 6 में शिकस्त झेली है। वह 8 अंको (-0.103) के साथ इस समय आठवें स्थान पर है। GT 16 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है।