IPL 2023: GT ने KKR के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 39वें मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन में GT ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
GT ने अब तक 7 में से 5 मैच जीते हैं और टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। दूसरी ओर KKR 7 में से 3 मैच ही जीत पाई है।
आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
GT के इम्पैक्ट प्लेयर: शुभमन गिल, श्रीकर भरत, साई किशोर, शिवम मावी और जयंत यादव। KKR के इम्पैक्ट: सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, टिम साउथी और कुलवंत खेजरोलिया।
हेड-टू-हेड
बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL में दोनों टीमें अब तक 2 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से दोनों को 1-1 जीत मिली है।
IPL 2022 की भिड़ंत ने GT ने जीत हासिल की थी। उस मैच में GT ने 156/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR पूरे ओवर खेलकर 148/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
IPL 2023 में हुए मुकाबले में KKR ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मैच में KKR ने 205 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
स्टेडियम
स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 81 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 47 मैच जीते हैं।
इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर CSK (235/4, 2023) और न्यूनतम स्कोर RCB (49, 2017) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रजत पाटीदार (112* बनाम LSG, 2022) ने खेली थी।
यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सुनील नरेन (5/19, बनाम PBKS, 2012) ने की थी।
अंक तालिका
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली GT अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उनके इस समय 10 अंक (+0.580) हैं। नितीश राणा के नेतृत्व वाली KKR फिलहाल सातवें स्थान पर मौजूद है। उनके इस समय 8 अंक (-0.027) हैं।
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 10 अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।
इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) दूसरे स्थान पर बरकरार है।