IPL 2023: KKR बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऐसे है आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 13वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन गुजरात ने 2 मैच खेले हैं और दोनों मुकाबले में टीम को जीत मिली है। कोलकाता की टीम ने 2 मैच खेले हैं और उसे 1 में जीत और 1 में हार मिली है।
आइए इस मैच की पिच रिपोर्ट जानते हैं।
पिच
कैसे खेलेगी अहमदाबाद की पिच?
इस मैदान पर 2 तरह की पिचें हैं। एक काली मिट्टी की और दूसरी लाल मिट्टी की। काली मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को गति और उछाल प्राप्त करने में मदद करती है।
यहां आमतौर पर गति के अनुकूल पिच बनाई जाती है, जिससे बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है।
इस IPL सीजन में यहां 1 मैच खेला गया है। गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इस मैच में हराया था। यहां टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी करना चाहेंगे।
मैच
स्टेडियम में खेले जा चुके हैं IPL के 19 मैच
यह मैदान 19 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं।
यहां उच्चतम स्कोर (240/3) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम दर्ज है, जो उसने 2012 में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ बनाया था।
यहां न्यूनतम स्कोर (49) बैंगलोर के नाम दर्ज है जो उसने 2017 में कोलकाता के खिलाफ बनाया था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
रिंकु सिंह ने पिछले 9 IPL मैच में 145.45 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं। डेविड मिलर ने पिछले 9 मैच में 141.75 की स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं।
राशिद खान ने पिछले 10 मैच में 6.30 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं। आंद्रे रसेल ने पिछले 10 मैच में 9.63 की इकॉनमी से 12 विकेट झटके हैं।
मोहम्मद शमी ने पिछले 10 मैच में 8.56 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं।
मैदान
दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
साल 2021 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' का निर्माण किया था।
इससे पहले इस मैदान का नाम मोटेरा स्टेडियम था। यह दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट स्टेडियम है। इसके निर्माण में लगभग 100 मिलियन डॉलर (लगभग 800 करोड़ रुपये) की लागत आई थी।
इस स्टेडियम में 1,30,000 से अधिक दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते हैं। इस सीजन का आगाज इसी स्टेडियम में हुआ था। पहला मैच में गुजरात ने चेन्नई को हराया था।