Page Loader
KKR बनाम CSK: डेवोन कॉनवे ने जड़ा सीजन का लगातार चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

KKR बनाम CSK: डेवोन कॉनवे ने जड़ा सीजन का लगातार चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

Apr 23, 2023
09:18 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 33वें मैच में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक जमा दिया। यह उनके IPL करियर का सातवां और इस सीजन का लगातार चौथा अर्धशतक रहा। इसे उन्होंने महज 34 गेंदों में पूरा किया। कॉनवे ने मैच की शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आइए कॉनवे की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही कॉनवे की पारी और साझेदारी 

कॉनवे ने सलामी जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड़ (35) के साथ टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। इसी स्कोर पर सुयष शर्मा ने गायकवाड़ को बोल्ड कर दिया। इसके बाद भी कॉनवे ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और टीम के लिए बड़े स्कोर का रास्ता खोला। उन्होंने 140.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में 56 रन बनाए। इसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जमाए।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है कॉनवे का IPL करियर 

कॉनवे ने IPL में अब तक 14 मैच में 47.17 की औसत और 144.39 की स्ट्राइक रेट के साथ 566 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 87 रन का है। कॉनवे ने IPL 2022 में 252 रन बनाए थे। इस सीजन में वह अब तक 7 मैच में ही 317 रन बना चुके हैं। इससे पूर्व उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ भी अर्धशतक जमाए थे।

रिपोर्ट

कॉनवे के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि 

इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही कॉनवे के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह IPL में लगातार 4 अर्धशतक जड़ने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में डेविड वार्नर, जोस बटलर, वीरेंद्र सहवाग पहले 3 पायदान पर काबिज हैं, जिन्होंने लगातार 5-5 अर्धशतक जमाए थे। इसी तरह विराट कोहली, ईशान किशन, फाफ डु प्लेसिस, शिखर धवन, केन विलियमसन अन्य बल्लेबाज हैं, जो कॉनवे से पहले लगातार 4-4 अर्धशतक जड़ चुके हैं।