IPL 2023: इस सीजन में इन प्रमुख खिलाड़ियों ने किया अपनी कीमत के साथ न्याय
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 आज (28 मई) गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के साथ ही खत्म होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी नीलामी में बड़ी कीमत प्राप्त करने वाले कुछ खिलाड़ियों ने निराश किया। दूसरी तरफ कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने अपनी कीमत के साथ न्याय किया। ऐसे में आइए अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने वाले ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने इस सीजन में अपने बल्ले से अच्छी छाप छोड़ी है। इस दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने IPL 2023 में 11 पारियों में 49.77 की औसत और 177.07 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक शतक (104 बनाम RCB) भी लगाया था। वह अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस (MI) ने 17.50 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि पर अपने साथ शामिल किया था। उन्होंने इस सीजन के 16 मैचों में 50.22 की उम्दा औसत और 160.28 की आकर्षक स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक भी निकले थे। वह मौजूदा सीजन में MI की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट लिए थे।
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन को IPL 2023 से पहले हुई नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने मध्यक्रम में कुछ मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैचों के परिणामों को अपने पक्ष में कर दिया था। उन्होंने इस सीजन में 29.83 की औसत और 172.95 की स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। यह रनों के लिहाज से उनका अब तक का सबसे अच्छा सीजन रहा था।
फिल साल्ट
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने फिल साल्ट को 2 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। उन्होंने DC की ओर से 9 मैचों में 163.91 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्होंने डेविड वार्नर के साथ मिलकर कुछ मैचों में DC को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। यह उनका पहला IPL सीजन था, जिसमें उन्होंने प्रभावित किया है।