IPL 2023: जोस बटलर PBKS के खिलाफ जड़ चुके हैं 4 अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दोनों टीमें बड़े अंतर से यह मुकाबला जीतना चाहेगी। RR के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। उनका PBKS के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह इस सीजन भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
बटलर PBKS के खिलाफ जड़ चुके हैं 4 अर्धशतक
PBKS के खिलाफ बटलर को बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। उन्होंने उनके खिलाफ 12 मैच खेले हैं। इस दौरान इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 39.54 की शानदार औसत से 435 रन बनाए हैं। 4 अर्धशतक के साथ बटलर की स्ट्राइक रेट 158.18 की रही है। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहले मुकाबले में बटलर कुछ खास नहीं कर पाए थे और 11 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए थे।
PBKS के प्रमुख गेंदबाजों के सामने कैसा रहा है बटलर का प्रदर्शन?
PBKS के राहुल चाहर के खिलाफ बटलर ने 165.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। हालांकि, चाहर उन्हें 3 पारियों में 2 बार आउट कर चुके हैं। कगिसो रबाडा के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों में 47 रन बनाए हैं। रबाडा उन्हें सिर्फ 1 बार आउट करने में सफल रहे हैं। अर्शदीप सिंह के खिलाफ बटलर ने 16 गेंद में 25 रन बनाए हैं। सैम कर्रन के खिलाफ उन्होंने 161.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
इस सीजन कैसा रहा है बटलर का प्रदर्शन?
सीजन के पहले हाफ में बटलर ने कुछ शानदार पारियां खेली थी। इसके बाद बीच के मुकाबलों में वह फॉर्म में नजर नहीं आए। इससे RR कई अहम मैच हारी। बटलर के फॉर्म में ना होने से टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही थी। IPL 2023 में उन्होंने 13 मुकाबले खेले हैं और 30.15 की औसत से 392 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 141 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 4 अर्धशतक जमाए हैं।
कैसा रहा है बटलर का IPL करियर?
IPL में बटलर ने 95 मैच खेले हैं और 38.36 की औसत से 3,223 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 148.59 की रही है। उन्होंने अपने IPL करियर में 19 अर्धशतक और 5 शतक जमाए हैं। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 363 मुकाबलों में 9,799 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 69 अर्धशतक और 6 शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। एलेक्स हेल्स (10,916) के बाद वह टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं।