MI बनाम DC: जेसन बेहरेनडॉर्फ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 3 विकेट झटके। उन्होंने 51 रन बनाने वाले डेविड वार्नर को आउट किया। मैच में शानदार पारी खेलने वाले अक्षर पटेल (25 गेंद में 54 रन) को भी उन्होंने पवेलियन भेजा। बेहरेनडॉर्फ ने विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरल (3 गेंद में 1 रन) को भी आउट किया। उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 23 रन खर्च किए।
कैसा रहा है बेहरेनडॉर्फ का IPL करियर?
बेहरेनडॉर्फ ने DC के खिलाफ मैच में 7.70 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। उन्होंने IPL में 8 मैच खेले हैं और 27.67 की औसत से 9 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/23 का रहा है। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 249 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 18.67 का रहा है। बेहरेनडॉर्फ ने अपना पहला IPL मुकाबला 03 अप्रैल, 2019 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था।
कैसा रहा बेहरेनडॉर्फ का टी-20 करियर?
बेहरेनडॉर्फ ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू 7 अक्टूबर, 2017 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए किया था। वह अब तक 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 26.71 की औसत से 7 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 का रहा है। उन्होंने 8.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनका स्ट्राइक रेट 18.8 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 121 मैच में 22.55 की औसत से 139 विकेट लिए हैं।
मुंबई ने दर्ज की IPL 2023 में पहली जीत
MI को मैच में 6 विकेट से जीत मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 19.4 ओवर में 172 रन बनाए थे। अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। बेहरनडॉर्फ के अलावा पीयूष चावला ने मैच में 3 विकेट झटके। जवाब में MI की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 65 रन की शानदार पारी खेली। मुकेश कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए। DC इस सीजन लगातार चौथा मुकाबला हारी है।