IPL 2023: जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स के दिलचस्प आंकड़े और अहम बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल से पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच से करेगी। इस सीजन में KKR की कप्तानी नितीश राणा करते हुए नजर आएंगे। वह टीम को तीसरा खिताब दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह पर टीम का नया अंतरिम कप्तान बनाया गया है। आइए टीम के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
2 बार खिताब जीत चुकी है KKR
KKR की टीम 2 बार IPL का खिताब जीत चुकी है। गौतम गंभीर के नेतृत्व में KKR 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी। इयोन मोर्गन की अगुआई में KKR 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ फाइनल हारकर उपविजेता रही थी। इसके अलावा 2011, 2016, 2017 और 2018 में टीम प्ले-ऑफ से आगे नहीं बढ़ सकी थी। 8 मौकों पर KKR लीग चरण से ही बाहर हो गई थी।
राणा और रसेल पूरे कर सकते हैं KKR से अपने-अपने 2,000 रन
ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (1,977) को KKR के लिए 2,000 रन पूरे करने के लिए 23 रनों की आवश्यकता है। केवल गंभीर (3,035) और रॉबिन उथप्पा (2,439) ही इस टीम से ये आंकड़ा पार कर सके हैं। नवनियुक्त कप्तान नितीश (1,744) भी 2,000 रन के आंकड़े को छूने के करीब हैं। बता दें कि 2018 में KKR से जुड़ने के बाद से नितीश इस टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं रसेल
रसेल ने KKR की ओर से अब तक 91 मैच खेले हैं, जिसमें 22.15 की औसत से 88 विकेट ले लिए हैं। वह इस टीम से अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। केवल सुनील नरेन के पास KKR के लिए उनसे अधिक विकेट (152) हैं। ऐसे में रसेल एक IPL फ्रेंचाइजी के लिए 2,000 रन के साथ-साथ 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
KKR से नरेन रहे हैं सबसे सफल गेंदबाज
नरेन ने 148 मैचों में 6.63 के इकॉनमी रेट से 152 विकेट लिए हैं। वह लीग में आठवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सिर्फ मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170) एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य गेंदबाज हैं। नरेन का इकॉनमी रेट राशिद खान (6.37) के बाद दूसरा सबसे बेहतर (कम से कम 100 विकेट वाले गेंदबाजों में) है।
मैकुलम ने KKR से बनाया है सर्वोच्च स्कोर
IPL के उद्घाटन मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने शतक (158*) लगाया था, जो KKR से इकलौता शतक है। यह दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। इस बीच रसेल (5/15), नरेन (5/19) और वरुण चक्रवर्ती (5/20) मैच में 5 विकेट ले चुके हैं।
KKR ने जीते हैं 113 मैच
IPL में अब तक KKR ने कुल 223 मैच खेले हैं, जिसमें से 113 में उन्हें जीत मिली है जबकि 106 में हार का सामना करना पड़ा है। लीग में KKR का जीत प्रतिशत 51.56 है। यह IPL में कम से कम 50 मैच खेलने वाली टीमों में तीसरा सबसे बेहतर जीत प्रतिशत है। इस मामले में उनसे बेहतर सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (58.41) और मुंबई इंडियंस (56.7) हैं।
IPL 2023 के लिए KKR की टीम
KKR की टीम: नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और शाकिब अल हसन।