Page Loader
RCB बनाम RR: हर्षल पटेल ने RR के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
हर्षल पटेल RCB की ओर से लीग में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

RCB बनाम RR: हर्षल पटेल ने RR के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

Apr 23, 2023
08:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाज हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रविवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए। RR टीम एक समय एक विकेट पर 98 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी। ऐसे वक्त में हर्षल ने विकेट निकालकर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया। आइए हर्षल के प्रदर्शन और IPL आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा हर्षल का प्रदर्शन 

RR की पारी के दौरान हर्षल ने अपनी गेंदबाजी विविधता से बल्लेबाजों को मैदान में टिकने का एक मौका नहीं दिया। उन्होंने मैच में 8.00 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पैल में 32 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया। मैच में हर्षल के अलावा उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज और डेविड विली ने अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों के खाते में 1-1 विकेट आया।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है हर्षल का IPL करियर 

32 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल ने अपने IPL करियर में अब तक 85 मैच खेले हैं। उन्होंने 23.07 की गेंदबाजी औसत और 8.52 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक 107 विकेट लिए हैं। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। हर्षल IPL में 16वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह RCB के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट (95) लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

रिपोर्ट

RCB ने ऐसे जीता मुकाबला 

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 77 रन बनाए। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए RR टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 182 रन ही बना सकी और 7 रन से मैच हार गई। RR की ओर से देवदत्त पडिक्कल (52) ने अर्धशतक जमाया। यशस्वी जायसवाल ने 47 रन बनाए।