GT बनाम DC: हार्दिक पांड्या ने लगाया IPL करियर का 10वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है।
यह उनके मौजूदा सीजन का दूसरा और IPL करियर का 10वां अर्धशतक है। GT को मैच में शुरुआती झटके लगे थे, लेकिन हार्दिक ने अपनी टीम को संभाला।
इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिली। आइए उनकी पारी और IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही हार्दिक की पारी?
जीत के लिए मिले 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने 0 के स्कोर पर ही पहला विकेट खो दिया था, इसके बाद हार्दिक ने टीम को संभाला और 32/4 स्कोर के बाद अभिनव मनोहर के साथ 62 रन की साझेदारी निभाई।
उन्होंने धीमे बल्लेबाजी की और अपना विकेट नहीं दिया।
उन्होंने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 53 गेंदों में 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए।
करियर
शानदार रहा है हार्दिक का IPL करियर
हार्दिक ने अपना पहला IPL मैच 2015 में खेला था। वह पहले मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का हिस्सा थे।
अपने लम्बे IPL करियर में अब तक उन्होंने 115 मैच की 108 पारियों में लगभग 30.11 की औसत और 144.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,168 रन बनाए हैं।
लीग में उनके नाम 163 चौके और 116 छक्के दर्ज हैं। उन्होंने 91 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 अर्धशतक लगा लिए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 52 विकेट भी झटके हैं।
पारी
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 20 ओवर में सिर्फ 130 रन बनाए थे। मुश्किल घड़ी में अमन खान ने DC के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में GT ने 32 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। GT की पारी को कप्तान हार्दिक ने अर्धशतक लगाकर संभालने का प्रयास किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
DC के लिए खलील अहमद और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।