LOADING...
IPL 2023: हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए कारण 
हार्दिक पांड्या पर लगा जुर्माना (तस्वीर: ट्विटर/@hardikpandya7)

IPL 2023: हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए कारण 

Apr 14, 2023
01:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर-रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, बीते गुरुवार को मोहाली में खेले गए पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में GT की टीम निर्धारित समय तक अपनी गेंदबाजी के पूरे ओवर नहीं कर सकी थी, जिसके बाद कप्तान पांड्या पर यह कार्यवाही हुई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

GT की टीम का स्लो ओवर-रेट का पहला मामला 

IPL ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि GT की ओर से यह IPL 2023 में स्लो ओवर-रेट का पहला मामला था। आयोजनकर्ताओं ने अपने बयान में कहा, "हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में PBKS के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान स्लो ओवर-रेट बनाए रखा था। यह GT की ओर से आचार-संहिता के उल्लंघन का पहला मामला है।"

जुर्माना 

स्लो ओवर-रेट होने पर कैसा होता है जुर्माना?

एक सीजन में दूसरी बार स्लो ओवर-रेट के अपराध पर गेंदबाजी टीम के कप्तान पर 24 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा और अन्य 10 खिलाड़ियों पर या तो 6 लाख या उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया जाएगा। एक सीजन में तीसरी और उसके बाद की प्रत्येक गलती के लिए गेंदबाजी टीम के कप्तान पर 30 लाख रुपये के जुर्माने के साथ-साथ 1 मैच के लिए प्रतिबंधित भी किया जाएगा। टीम के अन्य 10 खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगेगा।

परिणाम 

GT ने PBKS के खिलाफ 6 विकेट से दर्ज की थी जीत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। GT से मैथ्यू शॉर्ट ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए। जीत के लिए मिले 154 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी GT ने 4 विकेट खोकर 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। GT से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। PBKS की ओर से अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, सैम कर्रन और हरप्रीत बरार ने 1-1 विकेट लिए।

प्रदर्शन 

हार्दिक अब तक नहीं कर सके हैं कमाल 

इस सीजन में अब तक पांड्या ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में सिर्फ 21 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने कुल 6 ओवर किए हैं और कोई विकेट नहीं ले सके हैं। वह 1 मैच अस्वस्थ होने के कारण नहीं खेले थे। GT की टीम ने अब तक अपने 4 में से 3 मैच जीत लिए हैं और अंक तालिका में इस समय तीसरे स्थान पर है।