Page Loader
IPL 2023: सुदर्शन के पिता नहीं चाहते थे वह क्रिकेटर बने, जानिए उनका सफर और आंकड़े 
साई सुदर्शन ने फाइनल में शानदार पारी खेली (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: सुदर्शन के पिता नहीं चाहते थे वह क्रिकेटर बने, जानिए उनका सफर और आंकड़े 

May 30, 2023
11:49 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने जीता हो, लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने फाइनल में अपनी पारी से सबका दिल जीत लिया। वह फाइनल मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। पहले तो उन्होंने संभल कर बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बाद सुदर्शन ने लंबे-लंबे शॉट लगाए। आइए उनकी पारी और उनके सफर पर एक नजर डालते हैं।

पारी

कैसी रही सुदर्शन की पारी?

सुदर्शन ने अपनी पारी में 204.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 47 गेंद में 96 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जमाए। सुदर्शन ने साथी खिलाड़ी रिद्धिमान साहा के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़ दिए। उन्होंने स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को अच्छे से खेला।

IPL

इस सीजन कैसा रहा है सुदर्शन का प्रदर्शन?

IPL 2023 में सुदर्शन ने 8 मैचों में बल्लेबाजी की और 2 बार नाबाद रहते हुए 362 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 51.70 की बढ़िया औसत और 141.4 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक भी जमाए हैं। इस सीजन उनके बल्ले से 35 चौके और 12 छक्के भी निकले। पिछले सीजन उन्होंने 5 मैच में 145 रन बनाए थे। सुदर्शन को GT ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

करियर

कैसा रहा है सुदर्शन का IPL करियर?

सुदर्शन ने 8 अप्रैल, 2022 को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया था। सुदर्शन ने GT के लिए अब तक 13 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46.09 की शानदार औसत और 137.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 507 रन बना चुके हैं। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वोच्च स्कोर भी इसी मैच में आया है। वह IPL में अब तक 47 चौके और 15 छक्के लगा चुके हैं।

सफर

तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं सुदर्शन 

21 साल के सुदर्शन चेन्नई के रहने वाले हैं। क्लब क्रिकेट से अपने सफर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी को साल 2020 में तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास, 11 लिस्ट-A और 25 टी-20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 46.77 की औसत से 572 रन बनाए हैं, वहीं लिस्ट-A में उन्होंने 664 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 क्रिकेट में उनके बल्ले से 763 रन निकले हैं।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग

TNPL में सुदर्शन ने पहले मैच में ही कर दिया था कमाल 

19 साल की उम्र में सुदर्शन ने साल 2019 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में कोवई किंग्स के लिए अपना पहला मैच खेला था। अपने पहले मैच में ही उन्होंने 43 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने उनके लिए ट्वीट कर सुदर्शन को खास बताया था। IPL 2023 के फाइनल के बाद भी आश्विन ने सुदर्शन की तारीफ की है।

बयान

पिता नहीं चाहते थे सुदर्शन क्रिकेटर बने 

सुदर्शन के पिता आर भारद्वाज ने दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं एक स्प्रिंटर था। मैंने साउथ एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल जीता है। मैं चाहता था कि सुदर्शन भी एथलीट बने। मैं उसको ट्रेनिंग भी देता था। स्कूल में वह स्प्रिंट ही करते थे और मेडल भी जीते। मैं नहीं चाहता था वह क्रिकेटर बने। मेरा बड़ा भाई, जो डिवीजनल स्तर पर क्रिकेट खेल चुके थे, वह चाहते थे कि वह क्रिकेटर बने।"

मां

सुदर्शन की मां खेल चुकी हैं वॉलीबॉल

सुदर्शन की मां उषा भारद्वाज राज्य स्तर पर वॉलीबॉल खेल चुकी हैं। कोरोना महामारी के दौरान सुदर्शन का वजन काफी बढ़ गया था। उनकी मां ने ही उनका वजन कम कराया था और उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेलने लायक फिटनेस हासिल की थी। वह स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के तौर पर अभिनव मुकुंद और लक्ष्मपति बालाजी जैसे क्रिकेटरों के अलावा जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल को भी ट्रेनिंग दे चुकी हैं।