
IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन की जगह दासुन शनाका को किया टीम में शामिल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के लिए गुजरात टाइटंस (GT) टीम ने चोटिल खिलाड़ी केन विलियमसन की जगह श्रीलंका के दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है।
शनाका का यह पहला ही IPL सीजन होगा। इससे पूर्व वह हाल ही में भारत दौरे पर सीमित ओवर की क्रिकेट सीरीज में शतक जमाकर चर्चा में आए थे।
आइए शनाका के टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
भारत दौरे पर दमदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए थे शनाका
शनाका श्रीलंका के सफेद गेंद के कप्तान हैं और एक विस्फोटक मध्य-क्रम के बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह दाएं हाथ से सीम गेंदबाजी भी करते हैं।
शनाका ने हाल ही में भारत में टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 62.00 की औसत और 187 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से तीन पारियों में 124 रन बनाए थे।
श्रीलंकाई कप्तान वनडे सीरीज में भी टीम के प्रमुख रन स्कोरर थे। उन्होंने तीन पारियों में कुल 121 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
शनाका का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
GT ने शनाका को 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर अपने दल में शामिल किया है।
31 साल के शनाका ने 86 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 21.1 की औसत और 121.59 की स्ट्राइक रेट से 1,329 रन बनाए हैं। 74 के उच्च स्कोर के साथ शनाका ने अब तक 5 अर्धशतक भी जमाए हैं।
गेंदबाजी में शनाका ने 21.12 की औसत और 8.01 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 का रहा है।
रिपोर्ट
CSK के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए विलियमसन
कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल लगवा बैठे थे।
विलियमसन CSK पारी के दौरान रुतुराज गायकवाड़ के एक दनदनाते शॉट को बाउंड्री लाइन पर रोकने के प्रयास में अपने घुटने में चोट लगवा बैठे।
इसके बाद उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बाद में डॉक्टरी जांच के बाद उन्हें लीग के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा। विलियमसन का नहीं होना टीम के लिए बड़ा झटका रहा है।
रिपोर्ट
GT ने लीग में की है शानदार शुरुआत
IPL 2022 की विजेता टीम GT ने अपने दूसरे सीजन की शुरुआत वहीं से की है जहां से पहला सीजन खत्म किया था। पहले मैच में टीम ने CSK जैसी मजबूत टीम को हराते हुए धमाकेदार शुरुआत की।
CSK ने गायकवाड़ (92) के अर्धशतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178/7 रन बनाए थे।
GT ने शुभमन गिल (63) के अर्धशतक के सहारे 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही पांच विकेट से मैच जीत लिया था।