Page Loader
IPL 2023: RR ने GT के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 
RR ने जीते हैं 3 मैच (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RR ने GT के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 

Apr 16, 2023
07:18 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 23वें मैच के लिए गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। RR ने अपने 3 मैच जीते हुए हैं और वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके सामने GT की कठिन चुनौती रहने वाली है, जिन्होंने भी 3 मुकाबले जीते हुए हैं। मैच से जुडी जानकारी पर नजर डालते हैं।

टीमें 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल। गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।

जानकारी

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर 

GT के इम्पैक्ट प्लेयर: जोशुआ लिटिल, नूर अहमद, जयंत यादव, श्रीकर भारत और दासुन शनाका। RR के इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, मुरुगन अश्विन, डोनावोन फरेरा, नवदीप सैनी और जो रूट।

हेड-टू-हेड 

अब तक GT के खिलाफ कोई मैच नहीं जीत सकी है RR 

अब तक दोनों टीमें 3 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें सभी में GT ने जीत दर्ज की है। ऐसे में RR हर हाल में GT के खिलाफ अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी। IPL 2022 के फाइनल में आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें GT ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस खिताबी मुकाबले में जीत के लिए मिले 131 रन के लक्ष्य को GT ने आसानी से हासिल किया था।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

IPL 2023 में जोस बटलर ने 170.00 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बना लिए हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। शुभमन गिल ने 141.86 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बना लिए हैं। उन पर GT को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। साई सुदर्शन ने 52.00 की औसत से 156 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने 10 विकेट लिए हुए हैं। राशिद खान ने 13.33 की औसत से 9 विकेट लिए हुए हैं।

स्टेडियम 

IPL के 20 मैचों की मेजबानी कर चुका है नरेंद्र मोदी स्टेडियम 

यह मैदान IPL के 20 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर (207/7) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (102) राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बनाया था।