GT बनाम RR: संजू सैमसन ने जमाया IPL करियर का 19वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 23वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के विकेटकीपर और कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ दिया।
यह उनके IPL करियर का 19वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 29 गेंद में पूरा किया।
इस सीजन में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा है। शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद सैमसन ने मोर्चा संभालते हुए अच्छी बल्लेबाजी की।
आइए सैमसन की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही सैमसन की पारी और साझेदारी
यशस्वी जायसवाल (1) और जोस बटलर (0) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद सैमसन ने पारी को संभाला।
उन्होंने पारी में 187.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में शानदार 60 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के भी जमाए।
सैमसन ने पांचवें विकेट के लिए विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के साथ 27 गेंद में 59 रन की साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
सैमसन के RR के लिए 3,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
सैमसन ने इस मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी टीम RR के लिए 3,000 रन भी पूरे कर लिए।
RR के लिए इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह पहले ही बल्लेबाज हैं। उन्होंने 115वें मैच की 111वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की।
सैमसन के बाद इस सूची में अजिंक्य रहाणे दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस टीम के लिए 100 मैचों में 2,810 रन बनाए थे। सूची में तीसरे नंबर पर बटलर (2,508) हैं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है सैमसन का IPL करियर
28 साल के सैमसन ने IPL में 2013 से लेकर 2023 तक अब तक 143 मैच खेले हैं।
139 पारियों में उन्होंने 29.23 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,683 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 290 चौके और 169 छक्के दर्ज हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज सैमसन ने इस लीग में 19 अर्धशतकों के अलावा 3 शतक भी जड़े हैं।
सैमसम ने पिछली बार टीम को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया था।