GT बनाम MI: मोहित शर्मा ने IPL करियर में पहली बार झटके 5 विकेट, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के क्वालीफायर-2 मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाज मोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली बार यह कारनामा किया है। एक समय सूर्यकुमार यादव (61) तेजी से रन बनाते हुए GT के लिए खतरा बन रहे थे। ऐसे समय मोहित ने उन्हें आउट कर MI की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। आइए मोहित के प्रदर्शन और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मोहित का प्रदर्शन
MI की पारी के दौरान मोहित ने अपनी गेंदबाजी कौशल से बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का एक मौका नहीं दिया। उन्होंने मैच में 4.30 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर के अपने स्पैल में मात्र 10 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को आउट किया। मैच में मोहित के अलावा उनके साथी खिलाड़ी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। राशिद खान के खाते में भी 2 विकेट आए।
इस सीजन कैसा रहा है मोहित का प्रदर्शन?
IPL 2023 में मोहित ने 13 मैच में 13.54 की औसत और 7.89 की इकॉनमी से 24 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 28/4 और 7 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ 29 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की थी। वह इस समय पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर है। पहले पायदान पर उनके टीम साथ शमी (28) और दूसरे पर राशिद (27) हैं।
मोहित के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड्स
इस प्रदर्शन के साथ मोहित (14) इस सीजन में डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर मथिशा पथिराना (16) है। इसी तरह वह GT के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
कैसा रहा है मोहित का IPL करियर?
मोहित ने अपने IPL करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने 13 अप्रैल, 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 99 मैचों में 24.09 की औसत 8.38 की इकॉनमी से 116 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इसी मैच में आई है। उन्होंने 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे किए थे। वह इस सीजन में 2 बार 4 विकेट भी ले चुके हैं।
GT ने ऐसे जीता मुकाबला, फाइनल में CSK से होगा मुकाबला
GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सबसे अधिक 129 रन बनाए। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए MI टीम 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 171 रन ही बना सकी और 62 रन से मैच हार गई। इस जीत के साथ ही GT ने फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से रविवार को होगा।