
IPL 2023: GT के खिलाफ MI ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस(MI) की टीमें आमने-सामने हैं।
MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
GT टीम के लिए यह सीजन अब तक अच्छा रहा है। टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 4 मैच में जीत मिली है। MI को 3 मैच में जीत और 3 मुकाबलों में हार मिली है।
आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (सी), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
GT: जोशुआ लिटिल, दासुन शनाका, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर और श्रीकर भारत। MI: रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद और संदीप वारियर।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
GT और MI के बीच IPL में सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है। इस मैच को MI ने जीता था। यह मुकाबला पिछले सीजन खेला गया था।
MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। ईशान किशन ने 45 और रोहित शर्मा ने 43 रन की पारी खेली थी।
टिम डेविड ने मैच में 21 गेंद में 44 रन बनाए थे। जवाब में GT की टीम 172 रन ही बना पाई थी।
आंकड़े
नरेंद्र स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
नरेंद्र मोदी स्टेडियम GT का होम ग्राउंड है। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 मैच जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं।
यहां उच्चतम स्कोर (207/7) का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बनाया था।
यहां न्यूनतम स्कोर (102) राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बनाया था।
स्थिती
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली GT अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं और इनमें से 4 जीते हैं और 2 हारे हैं। टीम की नेट रन रेट (NRR) +0.212 की है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली MI अंक तालिका में 7वें नंबर पर काबिज है।
टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं और इनमें से 3 जीते हैं और 3 हारे हैं। टीम की NRR -0.254 की है।