Page Loader
IPL 2023: LSG ने GT के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन  
GT ने जीते हुए हैं फिलहाल 7 मैच (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: LSG ने GT के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन  

May 07, 2023
03:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 51वें मैच के लिए गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट के मैदान में LSG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। GT ने मौजूदा सीजन में अब तक सर्वाधिक 7 मैच जीते हुए हैं, जबकि LSG को 5 मुकाबलों में जीत मिली है। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।

टीमें 

ऐसी है दोनों टीमें 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमीलखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, करण शर्मा, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।

जानकारी

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर 

LSG के इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह और प्रेरक मांकड़। GT के इम्पैक्ट प्लेयर: अल्जारी जोसेफ, दसुन शनाका, केएस भरत, शिवम मावी और जयंत यादव।

हेड-टू-हेड 

अब तक GT को नहीं हरा सकी है LSG 

IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ 3 मैच खेले गए हैं और तीनों में ही GT ने जीत दर्ज की है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में GT ने LSG को 7 रन से हराया था। इससे पहले IPL 2022 के दौरान पहली भिड़ंत में GT ने LSG के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। पिछले सीजन के दौरान ही दूसरी भिड़ंत में GT ने 62 रन से जीत हासिल की थी।

स्टेडियम 

IPL के 23 मैचों की मेजबानी कर चुका है नरेंद्र मोदी स्टेडियम 

यह मैदान IPL के 23 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 10 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर (207/7) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (102) राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बनाया था।

अंक तालिका 

अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है GT 

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में GT ने अब तक 10 में से 7 मैच जीते हैं और 14 अंको (+0.752) के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। LSG इस समय अस्थाई कप्तान क्रुणाल पांड्या की अगुवाई में खेल रही है और उन्होंने 10 में से 5 जीत दर्ज की है। इसके अलावा उनका 1 मैच बारिश की भेंट भी चढ़ा है। अंक तालिका में LSG फिलहाल 11 अंको (+0.639) के साथ तीसरे स्थान पर है।