IPL 2023: GT ने KKR के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। GT की ओर से हार्दिक पांड्या अस्वस्थ हैं और आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनके गैरमौजूदगी में राशिद खान कप्तानी कर रहे हैं। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी को जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल। कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
GT के इम्पैक्ट प्लेयर: जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, केएस भरत, मैथ्यू वेड और मोहित शर्मा। KKR के इम्पैक्ट प्लेयर: मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर और डेविड वीजा।
अब तक सिर्फ 1 मैच में भिड़ी हैं दोनों टीमें
IPL में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेला गया है, जिसमें GT को जीत मिली थी। उस मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के 67 रन की मदद से KKR को जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में KKR की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना पाई थी। रसेल ने 25 गेंद में 48 रन जमाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में IPL के 19 मैच खेले जा चुके हैं, इनमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर (240/3) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2012 में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (49) बैंगलोर के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2017 में कोलकाता के खिलाफ बनाया था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
IPL में रिंकु सिंह ने पिछले 9 मैचों में 145.45 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं। डेविड मिलर ने पिछले 9 मैच में 141.75 की स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं। राशिद खान ने पिछले 10 मैच में 6.30 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं। आंद्रे रसेल ने पिछले 10 मैच में 9.63 की इकॉनमी से 12 विकेट झटके हैं। मोहम्मद शमी ने पिछले 10 मैच में 8.56 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं।