IPL 2023: DC ने GT के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 44वें मैच के लिए गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में DC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। GT ने अब तक 8 में से 6 मैच जीतते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ DC ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं। मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिले रोसौव, प्रियम गर्ग, एक्सर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया और इशांत शर्मा।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
DC: खलील अहमद, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे और अभिषेक पोरेल। GT: शुभमन गिल, साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन और शिवम मावी।
अब तक DC के खिलाफ GT ने जीते हैं दोनों मैच
अब तक दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों में GT ने जीत दर्ज की है। IPL 2023 के सातवें मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, जिसमें GT ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में GT ने जीत के लिए मिले 163 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल किया था। इससे पहले IPL 2022 में GT ने DC को 14 रन से हराया था।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में GT ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है और फिलहाल 12 अंको (+0.638) के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। डेविड वार्नर की अगुवाई वाली DC ने खराब खेल दिखाया है और इस समय आखिरी 10वें स्थान पर मौजूद है। उन्होंने सिर्फ 2 मैच जीते हैं। RR ने अब तक 5 मैच जीते हैं और तालिका में दूसरे स्थान पर है। LSG और CSK क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है।
इस स्टेडियम पर खेले जा चुके हैं IPL के 22 मैच
नरेंद्र मोदी स्टेडियम IPL के 22 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर (207/7) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (102) राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम है, जो उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बनाया था।