IPL 2023 फाइनल: GT के खिलाफ CSK ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में सोमवार को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। GT ने पिछले सीजन में ही लीग में शिरकत करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं CSK टीम अब तक 4 बार खिताबी जीत हासिल कर चुकी है। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
GT की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी। CSK की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
GT के इम्पैक्ट प्लेयर: जोश लिटिल, शिवम मावी, के एस भरत, साई किशोर, ओडीन स्मिथ। CSK के इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, आकाश सिंह, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद
पहली बार रिजर्व डे पर खेला जा रहा है फाइनल मुकाबला
IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। पहले खिताबी मुकाबला रविवार (28 मई) को खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश के चलते मैच को अगले दिन के लिए टालना पड़ा। वैसे यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर सोमवार (29 मई) को भी बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो लीग राउंड की शीर्ष टीम (GT) को विजेता चुना जाएगा।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। एक बार विकेट पर जमने के बाद बल्लेबाज आसानी से रन बना पाते हैं। हालांकि, शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की अच्छी संभावना है। शुरुआती ओवर्स में अच्छी स्विंग भी मिल सकती है। IPL में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 155 रन है। IPL 2023 में यहां पारी का औसत स्कोर 187 रन रहा है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
लीग में अब तक GT और CSK के बीच 4 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से 3 मुकाबलों में GT ने बाजी मारी है। वहीं 1 मैच CSK के पक्ष में रहा है। IPL 2023 में दोनों के बीच दो बार भिड़ंत हुई है जिसमें से दोनों ने 1-1 मैच जीते हैं। क्वालीफायर-1 के पिछले मुकाबले में CSK ने GT को 15 रन से शिकस्त दी थी। इसके बाद GT ने क्वालीफायर-2 मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 26 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर GT (233/3, 2023) और न्यूनतम स्कोर RR (102, 2014) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मोहित शर्मा (5/10, बनाम MI, 2023) ने की थी।
मैदान पर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है दमदार
इस मैदान पर सलामी बल्लेबाज गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। सोमवार को भी गिल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। यहां उन्होंने 11 मैचों में 70.00 की औसत और 157.50 की स्ट्राइक रेट से 630 रन बनाए हैं। 129 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस मैदान पर 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या ने यहां 8 मैचों में 33.83 की औसत से 203 रन बनाए हैं। यहां उन्होंने 5 विकेट भी लिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किया गया स्टेडियम का नामकरण
इस स्टेडियम का निर्माण 1982 में हुआ था। नवीनीकरण के बाद यहां की दर्शक क्षमता 1,32,000 तक पहुंच गई। 2021 में इसका नाम 'मोटेरा स्टेडियम' से बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट) 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। यहां पहला वनडे मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1984 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेला गया था।
कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला?
GT और CSK के बीच खेला जाने वाले खिताबी मुकाबले का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा इस मैच को जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।