IPL 2023 फाइनल: पांचवें खिताब के लिए GT से भिड़ेगी CSK, जानिए प्रीव्यू और जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। गुजरात टाइटंस (GT) ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 28 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। IPL 2023 में यह GT का घरेलू मैदान है और उन्हें फाइनल मैच की मेजबानी मिली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
कैसा रहा है फाइनल मुकाबले तक CSK का सफर?
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK ने लीग मैचों के दौरान 14 में से 8 मैच जीते थे, जबकि 5 में उन्हें हार मिली थी। इनके अलावा 1 मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका था। CSK ने 17 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। क्वालीफायर-1 में टीम का सामना GT से हुआ और उसमें CSK ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए GT को 15 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
कैसा रहा है फाइनल मुकाबले तक GT का सफर?
IPL 2023 में GT ने अपने 14 मैचों में से 10 मैच जीते थे, जबकि 4 में उन्हें हार मिली थी। उन्हें सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दिल्ली कैपिटल्स (DC), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 1-1 मैच में हार मिली। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम को पहले क्वालीफायर में CSK से हार मिली। इसके बाद क्वालीफायर-2 में उनका सामना MI से हुआ। टीम ने यह मैच 62 रन से जीता और फाइनल में जगह बनाई।
इस टीम के साथ उतर सकती है CSK
CSK के लिए रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा भी अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। धोनी की कप्तानी में टीम पांचवीं बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी। CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है GT
CSK को अगर फाइनल मुकाबला जीतना है तो उन्हें शुभमन गिल को जल्द से जल्द आउट करना होगा। इस सीजन वह 3 शतक लगा चुके हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। GT CSK को हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेगी। GT की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
CSK के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी
IPL में अब तक CSK और GT 4 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 3 मुकाबलों में GT को जीत मिली है। 1 मैच CSK ने अपने नाम किया है। IPL 2023 की पिछली भिड़ंत में CSK ने 15 रन से जीत हासिल की थी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 172 रन बनाए थे। जवाब में GT 20 ओवर में 157 रन ही बना पाई थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
शुभमन ने इस सीजन 16 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 60.79 की औसत और 156.43 की शानदार स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। शमी ने इस सीजन अब तक 16 मैच में 28 विकेट झटके हैं। उन्होंने 17.61 की औसत से गेंदबाजी की है। रुतुराज ने इस सीजन 15 मैच में 43.48 की औसत और 146.88 की स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), शिवम दूबे और अजिंक्य रहाणे। ऑलराउंडर्स: रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या। गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर। CSK और GT के बीच होने वाला यह मैच 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।