Page Loader
IPL 2023, GT बनाम CSK: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर
पहले मैच में आमने-सामने होंगी CSK और GT की टीमें (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023, GT बनाम CSK: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर

Mar 30, 2023
05:29 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसके पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी। अब तक 4 खिताब जीत चुकी CSK और गत विजेता GT के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। इस मैच में दोनों टीमों के कुछ अहम खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं। ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1 

मोहम्मद शमी बनाम रुतुराज गायकवाड़  

रुतुराज गायकवाड़ CSK की ओर से पारी की शुरुआत करते हैं और टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उनके सामने नई गेंद से GT के अनुभवी मोहम्मद शमी की कड़ी चुनौती रहने वाली है। IPL में अब तक इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना 5 बार हुआ है, जिसमें गायकवाड़ ने 71.15 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए हैं। इस बीच शमी उन्हें 1 बार भी आउट नहीं कर सके हैं।

#2

बेन स्टोक्स बनाम राशिद खान 

बेन स्टोक्स CSK के बल्लेबाजी क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। उन्हें शीर्षक्रम में जिम्मेदारी सौपीं जा सकती है। दूसरी ओर राशिद खान मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करते हैं और किसी भी विपक्षी बल्लेबाज के लिए परेशानी बन सकते हैं। अब तक टी-20 क्रिकेट में राशिद ने इंग्लिश ऑलराउंडर को 3 बार आउट किया है। बता दें कि कुल मिलाकर 35 टी-20 मुकाबलों में से 16 बार स्टोक्स लेग स्पिनरों का शिकार हुए हैं।

#3

शुभमन गिल बनाम दीपक चाहर 

पिछले सीजन में चोट के कारण नहीं खेल पाने के बावजूद दीपक चाहर के नाम IPL 2018 के बाद से सर्वाधिक 44 विकेट हैं। उन्हें स्विंग कराने की महारथ हासिल है और वह नई गेंद से विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं। वह शुभमन गिल की परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। बता दें कि गिल ने चाहर के खिलाफ 6 मैचों में 136.36 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए हैं और इस बीच 2 बार आउट भी हुए हैं।

#4

रविंद्र जडेजा बनाम हार्दिक पांड्या 

भारत के दो प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। हार्दिक ने पिछले सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है और वह अपनी शानदार बल्लेबाजी को आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। जडेजा ने IPL की तीन भिड़ंत में पांड्या को सिर्फ 1 बार आउट किया है। कुल मिलाकर पांड्या टी-20 क्रिकेट में 42 मुकाबलों में 8 बार बाएं हाथ के स्पिनरों का शिकार हुए हैं।

हेड-टू-हेड 

GT के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में होगी CSK 

GT ने IPL 2022 में अपना डेब्यू किया था। उस सीजन में दोनों टीमें आपस में 2 बार आमने-सामने थी और दोनों बार GT ने जीत दर्ज की थी। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हुई पहली भिड़ंत में GT ने CSK को 3 विकेट से हराया था। उस मैच में जीत के लिए मिले 170 रन के लक्ष्य को GT ने हासिल कर लिया था। दूसरे मैच में GT ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।