IPL 2023: 10 टीमें 56 दिनों में खेलेंगी 74 मुकाबले, जानिए 16वें संस्करण का पूरा शेड्यूल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। लगभग दो महीने तक चलने वाले घमासान में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।
दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला चार बार की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गत विजेता गुजरात जायंट्स (GT) के बीच खेला जाएगा।
आइए IPL 2023 के पूरे शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
इन 10 टीमों के बीच होगा घमासान
IPL की सभी 10 टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
पंजाब किंग (PBKS)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
मुंबई इंडियंस (MI)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
गुजरात टाइटंस (GT)
IPL पूरे 3 साल बाद अपने पुराने स्वरुप होम और अवे फॉर्मेट में लौट रहा है। जिसके तहत सभी टीमें 7 मैच घर में और 7 मैच बाहर खेलेंगी।
रिपोर्ट
IPL 2023 शेड्यूल 1/1
तारीख - समय - टीमें - स्थान
मार्च 31: 7:30 PM, GT बनाम CSK, अहमदाबाद
अप्रैल 1: 3:30 PM, PBKS बनाम KKR, मोहाली
अप्रैल 1: 7:30 PM, LSG बनाम DC, लखनऊ
अप्रैल 2: 3:30 PM, SRH बनाम RR, हैदराबाद
अप्रैल 2: 7:30 PM, RCB बनाम MI, बेंगलुरु
अप्रैल 3: 7:30 PM, CSK बनाम LSG, चेन्नई
अप्रैल 4: 7:30 PM, DC बनाम GT, दिल्ली
अप्रैल 5: 7:30 PM, RR बनाम PBKS, गुआहाटी
अप्रैल 6: 7:30 PM, KKR बनाम RCB, कोलकाता
रिपोर्ट
IPL 2023 शेड्यूल 1/2
अप्रैल 7: 7:30 PM, LSG बनाम SRH, लखनऊ
अप्रैल 8: 3:30 PM, RR बनाम DC, गुआहाटी
अप्रैल 8: 7:30 PM, MI बनाम CSK, मुंबई
अप्रैल 9: 3:30 PM, GT बनाम KKR, अहमदाबाद
अप्रैल 9: 7:30 PM, SRH बनाम PBKS, हैदराबाद
अप्रैल 10: 7:30 PM, RCB बनाम LSG, बेंगलुरु
अप्रैल 11: 7:30 PM, DC बनाम MI, दिल्ली
अप्रैल 12: 7:30 PM, CSK बनाम RR, चेन्नई
अप्रैल 13: 7:30 PM, PBKS बनाम GT, मोहाली
रिपोर्ट
IPL 2023 शेड्यूल 1/3
अप्रैल 14: 7:30 PM, KKR बनाम SRH, कोलकाता
अप्रैल 15: 3:30 PM, RCB बनाम DC, बेंगलुरु
अप्रैल 15: 7:30 PM, LSG बनाम PBKS, लखनऊ
अप्रैल 16: 3:30 PM, MI बनाम KKR, मुंबई
अप्रैल 16: 7:30 PM, GT बनाम RR, अहमदाबाद
अप्रैल 17: 7:30 PM, RCB बनाम CSK, बेंगलुरु
अप्रैल 18: 7:30 PM, SRH बनाम MI, हैदराबाद
अप्रैल 19: 7:30 PM, RR बनाम LSG, जयपुर
अप्रैल 20: 3:30 PM, PBKS बनाम RCB, मोहाली
अप्रैल 20: 7:30 PM, DC बनाम KKR, दिल्ली
रिपोर्ट
IPL 2023 शेड्यूल 1/4
अप्रैल 21: 7:30 PM, CSK बनाम SRH, चेन्नई
अप्रैल 22: 3:30 PM, LSG बनाम GT, लखनऊ
अप्रैल 22: 7:30 PM, MI बनाम PBKS, मुंबई
अप्रैल 23: 3:30 PM, RCB बनाम RR, बेंगलुरु
अप्रैल 23: 7:30 PM, KKR बनाम CSK, कोलकाता
अप्रैल 24: 7:30 PM, SRH बनाम DC, हैदराबाद
अप्रैल 25: 7:30 PM, GT बनाम MI, अहमदाबाद
अप्रैल 26: 7:30 PM, RCB बनाम KKR, बेंगलुरु
अप्रैल 27: 7:30 PM, RR बनाम, CSK, जयपुर
अप्रैल 28: 7:30 PM, PBKS बनाम LSG, मोहाली
रिपोर्ट
IPL 2023 शेड्यूल 1/5
अप्रैल 29: 3:30 PM, KKR बनाम GT, कोलकाता
अप्रैल 29: 7:30 PM, DC बनाम SRH, दिल्ली
अप्रैल 30: 3:30 PM, CSK बनाम PBKS, चेन्नई
अप्रैल 30: 7:30 PM, MI बनाम RR, मुंबई
मई 1: 7:30 PM, LSG बनाम RCB, लखनऊ
मई 2: 7:30 PM, GT बनाम DC, अहमदाबाद
मई 3: 7:30 PM, PBKS बनाम MI, मोहाली
मई 4: 3:30 PM, LSG बनाम CSK, लखनऊ
मई 4: 7:30 PM, SRH बनाम KKR, हैदराबाद
मई 5: 7:30 PM, RR बनाम GT, जयपुर
रिपोर्ट
IPL 2023 शेड्यूल 1/6
मई 6: 3:30 PM, CSK बनाम MI, चेन्नई
मई 6: 7:30 PM, DC बनाम RCB, दिल्ली
मई 7: 3:30 PM, GT बनाम LSG, अहमदाबाद
मई 7: 7:30 PM, RR बनाम SRH, जयपुर
मई 8: 7:30 PM, KKR बनाम PBKS, कोलकाता
मई 9: 7:30 PM, MI बनाम RCB, मुंबई
मई 10: 7:30 PM, CSK बनाम DC, चेन्नई
मई 11: 7:30 PM, KKR बनाम RR, कोलकाता
मई 12: 7:30 PM, MI बनाम GT, मुंबई
रिपोर्ट
IPL 2023 शेड्यूल 1/7
मई 13: 3:30 PM, SRH बनाम LSG, हैदराबाद
मई 13: 7:30 PM, DC बनाम PBKS, दिल्ली
मई 14: 3:30 PM, RR बनाम RCB, जयपुर
मई 14: 7:30 PM, CSK बनाम KKR, चेन्नई
मई 15: 7:30 PM, GT बनाम SRH, अहमदाबाद
मई 16: 7:30 PM, LSG बनाम MI, लखनऊ
मई 17: 7:30 PM, PBKS बनाम DC, धर्मशाला
मई 18: 7:30 PM, SRH बनाम RCB, हैदराबाद
मई 19: 7:30 PM, PBKS बनाम RR, धर्मशाला
रिपोर्ट
IPL 2023 शेड्यूल 1/8
मई 20: 3:30 PM, DC बनाम CSK, दिल्ली
मई 20: 7:30 PM, KKR बनाम LSG, कोलकाता
मई 21: 3:30 PM, MI बनाम SRH, मुंबई
मई 21: 7:30 PM, RCB बनाम GT, बेंगलुरु
7:30 PM, क्वालीफायर-1 मुकाबला
7:30 PM, एलिमिनेटर मुकाबला
7:30 PM, क्वालीफायर-2 मुकाबला
मई 28: 7:30 PM, फाइनल मुकाबला
IPL 2023 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा जियो सिनेमा पर सभी मैच लाइव स्ट्रीम भी होंगे।
जानकारी
भविष्य में बढ़ जाएगी IPL मैचों की संख्या
IPL में अगले दो साल यानि 2023 और 2024 में कुल मैचों की संख्य 74 होगी। साल 2025 और 2026 में यह संख्या 84 हो जाएगी। इसके बाद साल 2027 में मैचों की संख्या बढ़कर 94 तक पहुंच जाएगी।