Page Loader
IPL 2023: RR ने CSK को दिया 176 रन का लक्ष्य, बटलर ने खेली शानदार पारी  
जोस बटलर ने मैच में शानदार पारी खेली (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RR ने CSK को दिया 176 रन का लक्ष्य, बटलर ने खेली शानदार पारी  

Apr 12, 2023
09:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जोस बटलर ने 36 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 38 रन का योगदान दिया। CSK के लिए रविंद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देषपांडे ने 2-2 विकेट लिए। मोईन अली को 1 सफलता मिली। आइए RR की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

पॉवरप्ले में RR ने गंवाया 1 विकेट 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RR को यशस्वी जायसवाल के रूप में 11 के टीम स्कोर पर पहला झटका लग गया। पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी दूसरा ओवर लेकर आए तुषार की गेंद पर शिवम दुबे को कैच दे बैठे थे। उन्होंने 8 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए। उनके बाद बटलर और पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी की। पॉवरप्ले के बाद RR ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे।

धोनी

धोनी ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम 

महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह CSK के लिए 200 IPL मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 146 मैच में कप्तानी की है। तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 140 मैच में कप्तानी की है। गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 108 मैचों में कप्तानी की है।

विकेट

रविंद्र जडेजा ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट 

जडेजा ने मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके। संजू सैमसन को तो उन्होंने खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 296वें मैच में ये कारनामा किया है। उन्होंने लगभग 30.00 की औसत से गेंदबाजी की है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 विकेट का रहा है। उन्होंने 3 बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट हॉल लिया है।

बल्लेबाजी

जोस बटलर ने IPL में पूरे किए 3,000 रन 

बटलर ने CSK के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान लीग में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले 21वें बल्लेबाज बन गए हैं। बटलर ने 85वीं पारी पारी में इस रिकॉर्ड को हासिल किया है। बटलर ने अपना 18वां अर्धशतक पूरा करते हुए RR के लिए 2,500 रन भी पूरे किए। उन्होंने अपनी 52 रन की पारी में 1 चौका और 3 शानदार छक्के लगाए।