Page Loader
IPL में अब तक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा चुके हैं 78 मैच, जानिए आंकड़े 
इस सीजन में ईडन गार्डन में खेले जाएंगे 7 मैच (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

IPL में अब तक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा चुके हैं 78 मैच, जानिए आंकड़े 

Apr 03, 2023
02:54 pm

क्या है खबर?

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आयोजन होम और अवे प्रारूप में खेला जा रहा है। ऐसे में सभी टीमों के पास अपने-अपने घरेलू मैदान पर फायदा उठाने का अवसर होगा। कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम में इस सीजन में 7 मैच खेले जाने हैं। इस मैदान पर IPL का पिछला मैच 2022 में खेला गया था। आइए इस मैदान के खास आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

इतिहास 

कैसा रहा है ईडन गार्डन स्टेडियम का इतिहास?

ईडन गार्डन स्टेडियम की स्थापना 1864 में हुई थी। इस मैदान का नाम कोलकाता के सबसे पुराने पार्क के नाम पर रखा गया है। लगभग 65,000 दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और भारत के बीच 1934 में खेला गया था। पहला वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 1987 में और पहला टी-20 भारत और इंग्लैंड के बीच 2011 में खेला गया था।

IPL 

इस मैदान पर खेले गए हैं IPL के 78 मैच 

इस मैदान पर IPL के 78 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 47 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम का स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम है। KKR ने 2019 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 232/2 का स्कोर बनाया था। सबसे छोटा टीम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम (49/10) रहा है।

आंकड़े 

रजत पाटीदार ने बनाया है सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 

IPL में ईडन गार्डन स्टेडियम में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रजत पाटीदार के नाम है। RCB से खेलते हुए पाटीदार ने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 112 रन की नाबाद पारी खेली थी। गेंदबाजी में सबसे बेहतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नरेन ने 2012 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 19 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।

पिच रिपोर्ट 

कैसा है पिच का मिजाज?

ईडन गार्डन की पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहतर माना जाता है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है, स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस मैदान को ध्यान में रखते हुए टीमें विशेषज्ञ स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 157 रन है। टॉस जीतने वाली टीम ने 55.13 प्रतिशत मैच जीते हैं।

शेड्यूल 

ईडन गार्डन स्टेडियम में IPL 2023 का शेड्यूल 

6 अप्रैल: KKR बनाम RCB, नौवां मैच 14 अप्रैल: KKR बनाम SRH, 19वां मैच 23 अप्रैल: KKR बनाम CSK, 33वां मैच 29 अप्रैल: KKR बनाम GT, 39वां मैच 8 मई: KKR बनाम PBKS, 53वां मैच 11 मई: KKR बनाम RR, 56वां मैच 20 मई: KKR बनाम LSG, 68वां मैच