LOADING...
IPL 2023: SRH बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
गुरुवार को आमने-सामने होंगी SRH और KKR (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: SRH बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 03, 2023
03:44 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 47वें मैच में गुरुवार (4 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है। KKR ने अपने 9 में से 3 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में इस समय 8वें स्थान पर है। SRH ने 8 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है और तालिका में 9वें स्थान पर है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

KKR 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है KKR 

KKR को पिछले मैच में GT के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वह एक बार फिर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। गेंदबाजी में अब तक साधारण सा प्रदर्शन करने वाले सुनील नरेन से टीम अच्छे खेल की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

SRH 

ऐसी हो सकती है SRH की प्लेइंग इलेवन  

SRH से हैरी ब्रूक ने पिछली 4 पारियों में निराश किया है। वह लगातार मिल रहे मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। उनकी जगह पर ग्लेन फिलिप को मौका मिल सकता है। SRH का खेमा मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगा। संभावित एकादश: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन और उमरान मलिक।

हेड-टू-हेड 

KKR का रहा है दबदबा 

अब तक के IPL इतिहास में KKR ने SRH के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैच KKR ने जीते हैं। दूसरी तरफ SRH सिर्फ 9 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन में हुई भिड़ंत SRH ने 23 रन से जीत दर्ज की थी। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच अपने नाम किए थे।

प्रदर्शन  

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें 

IPL 2023 में वेंकटेश अय्यर ने 9 मैचों में 32.88 की औसत और 148.74 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। रिंकू सिंह ने 54.00 की बेहतरीन औसत और 151.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 270 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। हेनरिक क्लासेन ने 182.14 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बना लिए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने 21.61 की औसत से 13 विकेट लिए हुए हैं। मयंक मारकंडे ने 10 विकेट चटकाए हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज और हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: वेंकटेश अय्यर (कप्तान), राहुल त्रिपाठी (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा और नितीश राणा। ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल और एडेन मार्करम। गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन। यह मुकाबला गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।