IPL 2023: RR बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 48वें मैच में शुक्रवार (5 मई) को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होना है।
RR ने अपने 9 में से 5 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में इस समय चौथे स्थान पर है। GT ने 9 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है और तालिका में पहले स्थान पर है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है GT
GT का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। हालांकि, पिछले मुकाबले में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में टीम को जोरदार वापसी करनी होगी। हार्दिक पांड्या को तेज बल्लेबाजी करनी होगी। टीम प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
GT की संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है RR की प्लेइंग इलेवन
RR ने इस सीजन शानदार शुरुआत की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में GT के खिलाफ उन्हें जोरदार वापसी करनी होगी।
यशस्वी जायसवाल के शतक के बावजूद उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
हेड टू हेड
राजस्थान के खिलाफ गुजरात का पलड़ा है भारी
IPL में अब तक दोनों टीमें 4 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें 3 मुकाबलों में GT ने जीत दर्ज की है और RR सिर्फ 1 मुकाबला जीत पाई है।
इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। पिछले मुकाबले में GT ने पहले खेलते हुए 177/7 का स्कोर बनाया था।
जवाब में RR ने सैमसन (60) और हेटमायर (56*) के अर्धशतकों की बदौलत 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
IPL 2023 में यशस्वी जायसवाल ने 9 मैचों में 47.56 की औसत और 159.70 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल ने 37.67 की औसत और 140.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 339 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।
जोस बटलर ने 138.94 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शमी ने 14.53 की औसत से 17 विकेट लिए हुए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने 10 विकेट चटकाए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा और जोस बटलर (कप्तान)।
बल्लेबाज: शिमरोन हेटमायर, शुभमन गिल (उपकप्तान) और यशस्वी जायस्वाल।
ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद।
यह मुकाबला शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।