IPL 2023: DC बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 50वें मैच में शनिवार (6 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होना है। RCB ने अपने 9 में से 5 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में इस समय 5वें स्थान पर है। DC ने 9 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है और तालिका में आखिरी स्थान पर है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है RCB
पिछले मुकाबले में RCB को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीत मिली थी। ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। विराट कोहली अपने घर में खेलेंगे। ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
इस टीम के साथ उतर सकती है DC
DC को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जीत मिली थी। इसके बावजूद उन्हें अपनी बल्लेबाजी को सुधारना होगा। डेविड वार्नर, रिले रोसौव से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इशांत शर्मा और कुलदीप यादव की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए खतरा है। DC की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिले रोसौव, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया और इशांत शर्मा।
DC के खिलाफ RCB का पलड़ा रहा है भारी
DC और RCB के बीच इस सीजन दूसरी बार भिड़ंत होने जा रही है। पिछले मुकाबले में RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए DC को 23 रन से हराया था। ऐसे में DC की टीम RCB से बदला लेने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं। 10 मैच में DC को जीत मिली है और 18 मैच RCB ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
RCB के कप्तान डु प्लेसिस इस सीजन कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं और 58.25 की औसत और 159.59 की स्ट्राइक रेट से 466 रन बनाए हैं। वह इस सीजन 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली इस सीजन 9 मैच में 137.88 की स्ट्राइक रेट और 45.50 की औसत से 364 रन बना चुके हैं। कुलदीप ने इस सीजन 9 मैच में 8 विकेट झटके हैं। उन्होंने 26.13 की औसत से गेंदबाजी की है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: फिलिप साल्ट। बल्लेबाज: डेविड वार्नर, विराट कोहली (उपकप्तान) और फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)। ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल,अक्षर पटेल और वानिंदु हसरंगा। गेंदबाज: कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा। यह मुकाबला शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।