
IPL 2023: KKR बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 33वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से रविवार (23 अप्रैल) को होगा।
CSK ने 6 में से 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। KKR के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। 6 में से उन्हें सिर्फ 2 मैच में ही जीत मिली है और वह आठवें स्थान पर है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है CSK
अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली CSK प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और रुतुराज गायकवाड़ इस समय शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा कमाल कर रहे हैं।
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह और महेश तीक्षणा।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है KKR
KKR की टीम कागजों पर अच्छी नजर आ रही है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
टीम के कप्तान नितीश राणा को CSK के खिलाफ अपने बल्ले से कमाल करना होगा। वेंकटेश अय्यर अच्छे फॉर्म में हैं। ऐसे में उन्हें भी अच्छी पारी खेलनी होगी।
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
हेड टू हेड
KKR के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी
KKR और CSK के बीच IPL में 29 मुकाबले हुए हैं। 18 मैच में CSK को जीत मिली है। KKR की टीम 10 मुकाबले ही अपने नाम कर पाई है। इसी तरह 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था। उसे KKR ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
उस मुकाबले में धोनी के बल्ले से अर्धशथतक निकला था, इसके बावजूद CSK को हार मिली थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
KKR के खिलाफ गायकवाड़ ने 5 मैच में 41.60 की शानदार औसत से 208 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 135.06 की रही है। ऐसे में इस खिलाड़ी से CSK को काफी उम्मीदें होंगी।
KKR के कप्तान नितीश ने CSK के खिलाफ पहला मैच साल 2018 में खेला था। उन्होंने 9 मुकाबलों में 200 रन बनाए हैं। उनका CSK के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है।
ऐसे में KKR चाहेगी कि वह मैच में बड़ी पारी खेलें।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे (कप्तान)।
बल्लेबाज: नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और रुतुराज गायकवाड़।
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मोईन अली (उपकप्तान)।
गेंदबाज: तुषार देशपांडे, वरुण चक्रवर्ती और महेश तीक्षणा।
यह मुकाबला रविवार (23 अप्रैल) को कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम में 7:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।