
IPL 2023: PBKS बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 46वें मैच में बुधवार को दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा।
MI ने अब तक 8 मैच खेले हैं, 4 में टीम को जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। PBKS ने 9 मैच खेले हैं, उन्हें 5 मुकाबलों में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है MI
पिछले मैच में MI ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराया था।
टिम डेविड औ सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी। PBKS के खिलाफ रोहित शर्मा और ईशान किशन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर पीयूष चावला से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ और अरशद खान।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है PBKS
PBKS की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अभी समस्या नजर आ रही है। शिखर धवन के अनफिट होने के बाद से भी टीम की लय गड़बड़ाई है।
बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का भी अभाव दिख रहा है जो बड़ा संकट बन सकता है।
PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच रहा है बराबरी का मुकाबला
PBKS और MI के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं। 15 मैच MI ने जीते हैं और 15 मुकाबलों में PBKS को जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 22 अप्रैल, 2023 को खेला गया था। इस मैच में PBKS को 13 रन से जीत मिली थी।
PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे। जवाब में MI कैमरून (67) और सूर्यकुमार (57) की शानदार पारियों के बावजूद 201/6 का स्कोर बना सकी थी।
प्रदर्शन
IPL 2023 में दोनों टीमों के टॉप खिलाड़ी
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है।
PBKS से धवन ने इस सीजन में 7 मैचों में 301 रन बनाए हैं। प्रभसिमरन ने 9 मैचों में 210 रन बनाए हैं।
MI के ईशान ने पिछले 10 मुकाबलों में 302 रन बनाए हैं।
अर्शदीप ने पिछले 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। MI के लिए पीयूष ने 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव।
ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन और कैमरून ग्रीन (उपकप्तान)।
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, जोफ्रा आर्चर और रिले मेरेडिथ।
PBKS और MI के बीच होने वाला यह मैच 3 मई को मोहाली के आइए बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।