IPL 2023: GT बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 16 अप्रैल को होना है। RR ने अपने पिछले 2 मैच जीते हुए हैं और वह जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, उनके सामने GT की कठिन चुनौती रहने वाली है, जिन्होंनेअपने 4 में से 3 मैच जीते हुए हैं। इस मैच से जुड़े जरुरी आंकड़े और संभावित टीम के बारे में जानते हैं।
ऐसी हो सकती है GT की टीम
GT की ओर से पिछले मैच में मोहित शर्मा को मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 18 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। ऐसे में उन्हें आगे भी जगह मिलना निश्चित है। उनके अलावा मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल अन्य तेज गेंदबाज होंगे। बल्लेबाजी में भी बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है। संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है RR की टीम
RR ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 3 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में जोस बटलर ने अर्धशतक लगाया था। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने उम्दा प्रदर्शन किया था। RR अपने इन अनुभवी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल और एडम जैम्पा।
अब तक RR के खिलाफ GT ने जीते हैं अपने सभी मैच
अब तक दोनों टीमें 3 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें सभी में GT ने जीत दर्ज की है। ऐसे में RR हर हाल में GT के खिलाफ अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी। IPL 2022 के फाइनल में आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें GT ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस खिताबी मुकाबले में जीत के लिए मिले 131 रन के लक्ष्य को GT ने आसानी से हासिल किया था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
बटलर ने 51 की औसत और 170.00 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बना लिए हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। शुभमन गिल ने 141.86 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बना लिए हैं। उन पर GT को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। साई सुदर्शन ने 52.00 की औसत से 156 रन बनाए हैं। चहल ने सर्वाधिक 10 विकेट लिए हुए हैं। राशिद खान ने 13.33 की औसत से 9 विकेट लिए हुए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन (उपकप्तान), रिद्धिमान साहा और जोस बटलर। बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर और डेविड मिलर। ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन और जेसन होल्डर। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, राशिद खान और एडम जैम्पा। यह मुकाबला रविवार (16 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ सिनेमा एप पर लाइव देखा जा सकता है।