
IPL 2023: LSG बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें शनिवार (22 अप्रैल) को आमने-सामने होंगी।
LSG ने 6 में से 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में फिलहाल दूसरे स्थान पर है, जबकि GT ने 5 में से 3 में जीत दर्ज की हुई है और चौथे स्थान पर मौजूद है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
LSG
ऐसी हो सकती है LSG की टीम
LSG ने पिछले मैच में RR के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उस मैच में काइल मेयर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
मौजूदा सीजन में मेयर्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में क्विंटन डिकॉक की टीम में जगह मुश्किल नजर आ रही है।
संभावित एकादश: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युधवीर सिंह चरक और रवि बिश्नोई।
GT
इस संयोजन के साथ उतर सकती है GT की टीम
GT को अपने पिछले मैच में शिकस्त मिली थी। उस मैच में GT की बल्लेबाजी तो अच्छी रही थी, लेकिन गेंदबाज महंगे साबित हुए थे।
पिछले 2 मैचों में मोहित शर्मा को मौका मिला है, जिसे उन्होंने भुनाया है। उन्हें आगे भी बरकरार रखा जा सकता है।
संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।
हेड-टू-हेड
LSG के खिलाफ अब तक दोनों मैच जीती है GT
IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 मैच खेले गए हैं और दोनों में ही GT ने जीत दर्ज की है।
IPL 2022 के दौरान पहली भिड़ंत में GT ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में जीत के लिए मिले 159 रनों के लक्ष्य को GT ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
पिछले सीजन के दौरान ही दूसरी भिड़ंत में GT ने 62 रन से जीत हासिल की थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
इकाना स्टेडियम पर LSG से अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या की स्पिन तिकड़ी कमाल कर सकती है। यहां पर खेलते हुए SRH के खिलाफ हुए मुकाबले में इन तीनों गेंदबाजों ने कुल 6 विकेट चटकाए थे।
अगर पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी तो GT के राशिद खान विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
बता दें कि मौजूदा सीजन में राशिद ने अब तक 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन (उपकप्तान) और रिद्धिमान साहा।
बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन और डेविड मिलर।
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई।
यह मुकाबला शनिवार (22 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।