IPL 2023: GT बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से मंगलवार (2 मई) को होना है।
GT ने अब तक 8 में से 6 मैच जीतते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया हुआ है।
DC ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और तालिका में आखिरी पायदान पर है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
GT
इस संयोजन के साथ उतर सकती है GT
GT से शुभमन गिल निरंतर रन बना रहे हैं। वहीं अभिनव मनोहर, डेविड मिलर और विजय शंकर ने भी अच्छा खेल दिखाया है।
कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर सके हैं। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर्स कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं। वह अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
DC
ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग इलेवन
इस सीजन में DC की टीम अब तक बेरंग नजर आई है। बल्लेबाजी में कप्तान डेविड वार्नर के अलावा ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया है। DC की टीम ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया है।
टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा खेल दिखाया है।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एरिक नोर्खिया, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार।
हेड-टू-हेड
अब तक DC के खिलाफ GT ने जीते हैं दोनों मैच
अब तक दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों में GT ने जीत दर्ज की है।
IPL 2023 के सातवें मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, जिसमें GT ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में GT ने जीत के लिए मिले 163 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल किया था।
इससे पहले IPL 2022 में GT ने DC को 14 रन से हराया था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
गिल ने अब तक 41.62 की औसत और 142.30 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।
वार्नर ने 38.25 की औसत के साथ 306 रन बना लिए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगा लिए हैं।
अक्षर ने बल्लेबाजी में 142.56 की स्ट्राइक रेट से 211 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 7.08 की इकॉनमी रेट के साथ 7 विकेट ले लिए हैं।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: फिलिप साल्ट और रिद्धिमान साहा।
बल्लेबाज: डेविड वार्नर (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान) और अभिनव मनोहर।
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श, अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया।
गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
GT और DC के बीच होने वाला यह मैच 2 मई को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।